कानपुर में पति दिनेश अवस्थी को मार देवर संग बागेश्वर धाम में छिपी रही, इस गुड़िया की कहानी तो चौंकाऊ है
कानपुर में एक शख्स दिनेश अवस्थी के हत्याकांड की जांच ने एक ऐसा खुलासा किया है, जो रिश्तों पर ही सवाल खड़े कर रहा है. पुलिस ने इस हत्याकांड के आरोप में दिनेश अवस्थी की पत्नी पूनम उर्फ गुड़िया और उसके भाई मनोज अवस्थी को अरेस्ट किया है.
ADVERTISEMENT
Kanpur crime news: कानपुर में एक शख्स दिनेश अवस्थी के हत्याकांड की जांच ने एक ऐसा खुलासा किया है, जो रिश्तों पर ही सवाल खड़े कर रहा है. पुलिस ने इस हत्याकांड के आरोप में दिनेश अवस्थी की पत्नी पूनम उर्फ गुड़िया और उसके भाई मनोज अवस्थी को अरेस्ट किया है.
क्या है पूरा मामला
कानपुर के खरेसा गांव में रहने वाले दिनेश अवस्थी की शादी पूनम से हुई थी. मिली जानकारी के मुताबिक, दिनेश ट्रक चलाने का काम करता था. ऐसे में शादी के कुछ समय बाद वह ट्रक लेकर दूसरे शहर चला गया. इस बीच पूनम और उसके देवर मनोज का लव अफेयर शुरू हो गया. जब 23 अप्रैल को दिनेश अचानक घर पहुंचा तो उसने दोनों को फिजिकल रिलेशन बनाते देख लिया, जिसके बाद दोनों में खूब बहस हुई. इस बीच मनोज ने भाभी के साथ मिलकर अपने भाई दिनेश को इतना मारा की उसकी मौत हो गई.
वहीं जब मनोज लाश को बोरी में भरकर ठिकाने लगाने की कोशिश कर रहा था. तभी उसे गांव के एक व्यक्ति ने देख लिया, जिसके बाद वह भाभी के साथ फरार हो गया. दोनों को ढूंढने के लिए कई जगहों पर दबिश दी गई. इसके साथ ही 25-25 हजार रुपये का इनाम भी रखा गया लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
कैसे पकड़े गए आरोपी
दिनेश अवस्थी की हत्या के बाद आरोपी भाई और पत्नी गांव छोड़कर फरार हो गए थे. इस बीच मृतक की पत्नी ने बागेश्वर धाम से अपने किसी रिश्तेदार को कॉल किया, जिसके बाद पुलिस ने नबंर ट्रेस किया तो पता चला कि दोनों मध्य प्रदेश के बागेश्वर धाम में छुपे बैठे हैं. इसके बाद पुलिस ने आश्रम जाकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया.
दिनेश अवस्थी ने ये बताया
पुलिस ने जब दिनेश से पूछताछ की तो उसने बताया कि 'पूनम ने किसी को नहीं मारा. पता नहीं पुलिस उसे क्यों लेकर आई है, वो भाभी हैं मेरी. मैंने भाई को मारा है. इस केस को चार-पांच महीने हो गए. फिर हम बागेश्वर धाम भाग गए थे. भाभी को प्रेत बाधा है, इसलिए वहां लेकर गए थे. जबसे मुझे 11 हजार का करेंट लगा है, तबसे मेरा दिमाग काम नहीं करता है.'
ADVERTISEMENT
हालांकि पूनम उर्फ गुड़िया ने पुलिस के सामने अपना जुर्म साफ-साफ कबूल कर लिया. उसने बताया कि मेरे संबंध देवर मनोज से हो गए थे. पति ने इसका विरोध किया मैंने देवर के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद जब बॉडी सुबह मिल गई तो हम लोग पकड़े न जाएं इसलिए भागकर मध्य प्रदेश में बागेश्वर धाम पहुंच गए.'
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT