UP Board Compartment Exam : इस दिन होगी यूपी बोर्ड के 10वीं-12वीं के कंपार्टमेंट एग्जाम, इन बातों का रखें ध्यान
UP Board Compartment 2023 Exam: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. यूपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट एग्जाम की तारीख को एलान कर दिया है.
ADVERTISEMENT
UP Board Compartment 2023 Exam: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. यूपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट एग्जाम की तारीख को एलान कर दिया है. बता दें कि जिन छात्रों की यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 में कंपार्टमेंट आई थी, वे अब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर प्रैक्टिकल और कंपार्टमेंट परीक्षा का शेड्यूल देख सकते हैं.
इस दिन होगी परीक्षा
बता दें कि इस बार यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट या सप्लीमेंट्री परीक्षा 20 जुलाई 2024 को आयोजित की जाएगी. 10वीं क्लास की कंपार्टमेंट परीक्षा सुबह की शिफ्ट में 8:00 बजे से 11:15 बजे तक होगी. वहीं 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा दोपहर की शिफ्ट में 2:00 बजे से शाम 5:15 हजे तक होगी. छात्रों को एग्जाम सेंटर पर एग्जाम से 45 मिनट पहले पहुंचना होगा. इसके साथ ही एडमिट कार्ड ले जाना होगा. बिना एडमिट कार्ड के एग्जाम सेंटर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
इन बातों का रखे ध्यान
- परीक्षार्थियों को परीक्षा हॉल के अंदर मोबाइल फोन, पेजर या कोई अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध है. परीक्षा के दौरान, कमरों में वॉयस रिकॉर्डर और राउटर के साथ सीसीटीवी कैमरे पूरी तरह से काम करते रहेंगे.
- एग्जाम CCTV की निगरानी में होगा.
- स्ट्रांग रूम में एक डबल-लॉक अलमारी रखी जाएगी जो 24 घंटे वॉयस रिकॉर्डर के साथ CCTV निगरानी में रहेगी.
मालूम हो कि इस बार यूपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा का आयोजन 22 फरवरी से 9 मार्च तक किया गया था. 12वीं की परीक्षा के लिए करीब25 लाख से ज्यादा छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया था. आपको बता दें कि इस बार 10वीं में 93.40% लड़कियां और 86.05% लड़के पास हुए हैं. वहीं, 12वीं में 88.42% लड़कियां और 77.78% लड़के पास हुए हैं.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT