संभल हिंसा केस को लेकर मुरादाबाद जेलर वीरेंद्र विक्रम यादव-डिप्टी जेलर प्रवीण सिंह नप गए, पर क्यों?

संतोष शर्मा

ADVERTISEMENT

AI PHOTO
AI PHOTO
social share
google news

UP News: संभल हिंसा को लेकर मुरादाबाद के जेलर और डिप्टी जेलर के खिलाफ शासन ने बड़ी कार्रवाई की है. बता दें कि शासन ने संभल हिंसा के आरोपियों से मुलाकात को लेकर मुरादाबाद के जेलर और डिप्टी जेलर को सस्पेंड कर दिया है.

दरअसल संभल हिंसा के कुछ आरोपी मुरादाबाद जेल में बंद थे. इस दौरान आरोपियों से सपा के कुछ स्थानीय नेताओं ने जेल में आकर मुलाकात की थी. इस मुलाकात में जेल नियमों का पालन नहीं किया गया था. इसको लेकर मुरादाबाद के जेल अधीक्षक के खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन को पत्र लिखा गया था.

मुरादाबाद के जेलर और डिप्टी जेलर सस्पेंड 

आपको बता दें कि जेलर वीरेंद्र विक्रम यादव और डिप्टी जेलर प्रवीण सिंह को शासन ने सस्पेंड कर दिया है. इसी के साथ मुरादाबाद के जेल अधीक्षक पीपी सिंह के खिलाफ भी कार्रवाई के लिए संस्तुति की गई है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

आपको बता दें कि इस पूरे मामले में DG जेल पीवी रामशास्त्री ने संभल हिंसा में आरोपियों की नियम के खिलाफ मुलाकात को लेकर जेलर और डिप्टी जेलर पर सस्पेंशन की कार्रवाई और जेल अधीक्षक के खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन को पत्र भेजा था, जिसके बाद शासन की तरफ से इस मामले में सख्त एक्शन लिया गया है.

संभल में भड़की थी हिसा

आपको बता दें कि बीते 24 नवंबर के दिन संभल में हिंसा भड़क गई थी. दरअसल संभल स्थित जामा मस्जिद का निचली अदालत द्वारा सर्वे का आदेश दिया गया था. सर्वे के दौरान भीड़ आक्रामक हो गई थी. भीड़ द्वारा पथराव और आगजनी की गई थी. इस हिंसा में जहां 4 उपद्रवियों की मौत हो गई थी तो वहीं कई पुलिसकर्मी भी गंभीर घायल हुए थे. खुद संभल डिप्टी एसपी के पैर में गोली लगी थी. इस मामले में पुलिस ने सीसीटीवी वीडियो और फोटोज के आधार पर कई दंगाइयों को गिरफ्तार किया था.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT