योगी जी अभी भी आपके नेता हैं? इस सवाल पर बृजभूषण ने दिया ऐसा जवाब की वीडियो हुआ वायरल

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Uttar Pradesh News : महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे बीजेपी (BJP) सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को लेकर बड़ी बात कही है.  कैसरगंज से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने हमारे सहयोगी चैनल इंडिया टुडे के साथ एक खास बातचीत  में महिला पहलवानों से यौन शोषण के आरोप से लेकर सीएम योगी तक पर खुलकर अपनी बात रखी. 

सीएम योगी पर कही ये बात

योगी आदित्यनाथ के सीएम बनने के सवाल पर बृजभूषण ने कहा, 'उनका भाग्य था, इसलिए सीएम बन गए. ठाकुर पॉलिटिक्स के सवाल पर बृजभूषण ने कहा, ना मैं ठाकुर नेता हूं और ना वो ठाकुर नेता हैं. वो संत हैं.' आपका नेता कौन हैं? इस पर उन्होंने कहा कि हमारे नेता मोदी जी हैं. वहीं ये पूछने पर कि क्या योगी जी आपके नेता नहीं हैं?  इस सवाल पर भाजपा सांसद ने कहा कि, 'इसपर आपको जो अंदाजा लगाना है लगा लिजिए इसपर मैं कुछ नहीं कहूंगा.'

बृजभूषण शरण सिंह ने कही ये बात

बता दें कि  कैसरगंज लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी ने बाहुबली बृजभूषण शरण सिंह की जगह बेटे करण भूषण सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है. यौन शोषण के आरोपों में घिरे बृजभूषण शरण सिंह के टिकट पर खतरा मंडराने की काफी समय से चर्चा चल रही थी. वहीं  इंडिया टूडे से बात करते हुए महिला पहलवानों से यौन शोषण मामले को लेकर बृजभूषण ने कहा, हम इस केस में निर्दोष निकलेंगे. सारे आरोप गलत हैं. कुछ नहीं हुआ है. सिर्फ झूठ ही झूठ है. सच्चाई सामने आएगी. 

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT