कानपुर, मेरठ, अयोध्या…BSP चीफ मायावती ने इन 14 सीटों पर उतारे उम्मीदवार, किसे कहां से मिला टिकट?

यूपी तक

ADVERTISEMENT

बसपा प्रमुख मायावती
बसपा प्रमुख मायावती
social share
google news

BSP Lok Sabha Candidate List: लोकसभा चुनाव को लेकर बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने अब अपने पत्ते खोल दिए हैं. बता दें कि बसपा ने अपने 14 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है. बहुजन समाज पार्टी के कोऑर्डिनेटर की तरफ से इन 14 लोकसभा उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की गई है. माना जा रहा है कि इन नामों पर मायावती की भी सहमति है, तभी ये लिस्ट जारी की गई है.

बता दें कि बहुजन समाज पार्टी ने अपने कानपुर, मेरठ ,बागपत सहित अकबरपुर में प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. बसपा ने जातिगत समीकरणों को साधते हुए अपने उम्मीदवारों का ऐलान किया है. बीएसपी ने कानपुर लोकसभा सीट से कुलदीप भदौरिया को टिकट दिया है. कानपुर में मायावती ने ठाकुर कार्ड खेला है. इसी के साथ अकबरपुर लोकसभा सीट से बसपा ने ब्राह्मण उम्मीदवार पर दांव लगाते हुए राजेश त्रिवेदी को मैदान में उतारा है. इसी के साथ पार्टी ने बागपत लोकसभा सीट से गुर्जर समुदाय से आने वाले प्रवीण बसेला को अपना उम्मीदवार बनाया है तो वही मेरठ लोकसभा सीट से देवव्रत त्यागी को मैदान में खड़ा किया है. 

बता दें कि बसपा इससे पहले पीलीभीत, मुरादाबाद, कन्नौज और अमरोहा से भी अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है. पार्टी ने पीलीभीत से अनीश अहमद खान, मुरादाबाद से इरफान सैफी, कन्नौज से अकील अहमद पट्टा और अमरोहा से डॉ. मुजाहिद हुसैन को टिकट दिया है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

किसे कहां से मिला टिकट

  1. कानपुर-कुलदीप भदौरिया
  2. मेरठ-देवव्रत त्यागी 
  3. बागपत-प्रवीण बसेला
  4. अकबरपुर-राजेश त्रिवेदी 
  5. पीलीभीत-अनीश अहमद खान
  6. मुरादाबाद-इरफान सैफी
  7. कन्नौज-अकील अहमद पट्टा
  8. अमरोहा-डॉ. मुजाहिद हुसैन
  9. आगरा -पूजा अमरोही
  10. सहारनपुर -माजिद अली
  11. मुजफ्फरनगर -दारा सिंह प्रजापति
  12. बिजनौर -चौधरी विजेंद्र सिंह
  13. अयोध्या -सच्चिदानंद पांडेय उर्फ़ सचिन 
  14. उन्नाव-अशोक पांडेय

ये भी जान लीजिए

बता दें कि अभी तक बसपा ने 14 उम्मीदवारों का ऐलान किया है. इन 14 उम्मीदवारों में से 5 मुस्लिम, 4 ब्राह्मण, 1 जाट, 1 गुर्जर, 1 ओबीसी, 1 क्षत्रिय और एक दलित उम्मीदवार हैं.
 

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT