काफी गर्मी है...जब भाषण के बीच राहुल गांधी ने सिर पर उड़ेली पानी की बोतल, वीडियो आया सामने
Loksabha Election 2024 : मंगलवार को सपा मुखिया अखिलेश यादव, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी उत्तर प्रदेश के वाराणसी, बासगांव, देवरिया में इंडिया गठबंधन के लिए धुंआधार प्रचार किया. वहीं रैली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी का एक अलग ही अंदाज दिखा.
ADVERTISEMENT
Loksabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है. 19 अप्रैल से शुरु हुए लोकतंत्र के महापर्व का समापन 1 जून यानी सातवें चरण के मतदान के साथ होगा. वहीं अंतिम चरण को लेकर बीजेपी से लेकर इंडिया गठबंधन समेत अन्य दलों ने अपनी अपनी कमर कस ली है. मंगलवार को सपा मुखिया अखिलेश यादव, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी उत्तर प्रदेश के वाराणसी, बासगांव, देवरिया में इंडिया गठबंधन के लिए धुंआधार प्रचार किया. वहीं रैली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी का एक अलग ही अंदाज दिखा.
राहुल गांधी ने सिर पर उड़ेली पानी की बोतल
बता दें कि उत्तर प्रदेश के देवरिया में एक रैली को संबोधित करते-करते राहुल गांधी ने कुछ ऐसा किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया. कांग्रेस नेता ने भाषण देते-देते पानी पीने लगे और तभी बोले 'गर्मी है काफी.' इसके बाद उन्होंने पूरी बोतल अपने सर पर उड़ेल ली. बता दें कि इस समय पूरे उत्तर भारत में भीषण गर्मी पर रही है. उत्तर प्रदेश के कई जिलों में तो पारा 47 डिग्री के पार चला गया है. ऐसे में तमाम दलों के नेता लोकसभा के सातवें और आखिरी चरण के चुनाव के लिए रैलियों में जुटे हैं.
वहीं रैली में राहुल गांधी ने कहा कि,' तीन हजार साल तक इस देश में दलितों पर अत्याचार हुआ. संविधान ने पहली बार दलितों को इज्जत दी. आज बीजेपी कहती है कि हम अंबेडकर जी के संविधान को फाड़कर फेंक देंगे. मैं हिंदुस्तान के सभी लोगों से कहना चाहता हूं कि भाजपा आरक्षण को खत्म करना चाहती है. हमारी सरकार आरक्षण की सीमा को बढ़ाने का काम करेगी.'
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
रिजर्वेशन पर बड़ा बयान
राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि, 'नरेंद्र मोदी किसानों-नौजवानों से झूठ बोलते हैं. ये नौकरी खत्म कर रहे हैं. राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी आरक्षण को खत्म करने जा रही है. इंडिया गठबंधन ने घोषणा पत्र में लिखा है आरक्षण के 50 फीसदी लिमिट को बढ़ा देंगे. उन्होंने कहा कि पहली बार नरेंद्र मोदी ने सेना के जवानों को मजदूर में बदल दिया है. अगर आप गरीब घर के बेटे हो और सेना में जाते हो तो शहीद का दर्जा नहीं मिलेगा. अमीर घर के बेटे से कहते हैं आप को शहीद का दर्जा मिलेगा, कैंटनी मिलेगी. अग्निवीर योजना को इंडिया गठबंधन सरकार आते ही फाड़कर कूड़े में फेंक दिया जाएगा.'
ADVERTISEMENT