Ram Mandir: हाथ में धनुष-बाण और चेहरे पर आकर्षक मुस्कान, सामने आई रामलला की भव्य मूर्ति

यूपी तक

ADVERTISEMENT

Ayodhya Ram Mandir
Ayodhya Ram Mandir
social share
google news

Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या राम मंदिर में विराजमान रामलला की भव्य और दिव्य तस्वीर अब सामने आ गई है. रामलला की मूर्ति काफी आकर्षक लग रही है. रामलला के एक हाथ में धनुष है तो वह दूसरे हाथ में तीर है. मूर्ति में रामलला की मुस्कान भी साफ झलक रही है. रामलला की ये मूर्ति मोहित कर देने वाली है.

बता दें कि आने वाले 22 जनवरी के दिन रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया जाएगा. पूरे देश को इस दिन का इंतजार है. हर राम भक्त रामलला का स्वागत कर रहा है. इसी बीच रामलला की इस मोहक तस्वीर ने हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींचा है.

माथे पर तिलक और मधुर मुस्कान

बता दें कि रामलला की मनमोहक मूर्ति में रामलला के माथे पर तिलक लगा है. इसी के साथ रामलला के चेहरे पर मधुर मुस्कान भी सभी का मन मोह रही है. रामलला अपने दोनों हाथों में धनुष-बाण भी पकड़े हुए हैं.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

बता दें कि इससे पहले रामलला की मूर्ति की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. तब मूर्ति का चेहरा सफेद कपड़े से ढका गया था. उस समय मूर्ति के हाथ और चेहरा नहीं दिख रहा था. मगर उस फोटो को देखकर ही मूर्ति की भव्यता का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता था.

ADVERTISEMENT

अब जब रामलला की मूर्ति के पूरे दर्शन हो गए हैं तो ये फोटो सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रही है. रामलला को अयोध्या राम मंदिर में स्थापित हुआ देख हर राम भक्त खुश है. बता दें कि रामलला की ये मूर्ति 51 इंच की है. इस मूर्ति को कर्नाटक के मूर्तिकार अरुण योगीराज ने बनाया है.

Ram Mandir: आंख की पट्टी हटेगी तो रामलला सबसे पहले किसे देखेंगे? मूर्ति की 7 खासियत भी जानें

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT