राम मंदिर के फर्श पर बिछेगा भदोही की कालीन, दीवार पर लगेगी राम-सीता की तस्वीरों वाली ‘हैंगिंग’

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Ram Mandir News: अयोध्या के भव्य राम मंदिर में भदोही की हाथ से बुनी कालीन फर्श पर और दीवारों पर राम, सीता, हनुमान जी की आशीर्वाद की मुद्रा में बनी ‘वाल हैंगिंग’ लगाईं जाएगी. उन्होंने बताया कि शासन से अनुमति मिलने के बाद डिजाइन और आकार को लेकर काम शुरू कर दिया गया है.

जिलाधिकारी गौरांग राठी ने गुरुवार को बताया कि अयोध्या में राम मंदिर में भदोही के कारीगरों द्वारा हाथ से बनाए गए कालीन लगाने को लेकर उन्होंने एक हफ्ता पहले शासन को प्रस्ताव भेजा था जिसे अनुमति मिल गई है. इससे पहले ‘सेंट्रल विस्टा’ और भारत मंडपम में भी भदोही की कालीनों का इस्तेमाल किया जा चुका है.

उन्होंने बताया कि राम मंदिर के मंडपम और विथिका में कालीन और मंदिर परिसर में दीवारों पर छह गुणा आठ फीट की आठ किलोग्राम वजन की ‘वाल हैंगिंग’ लगाई जाएगी. ‘वाल हैंगिंग’ पर भगवान राम और माता सीता की सिंघासन पर आशीर्वाद देने की मुद्रा में बैठे हुए तथा हनुमान जी भी आकृति को उकेरा जाएगा. राठी ने बताया कि मंडमपम और विथिका में बिछायी जाने वाली उत्कृष्ट कालीन के निर्माण के लिए भदोही जिला जेल के 12 कैदियों सहित कुल 40 कुशल बुनकरों का चयन कर लिया गया है.

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अयोध्या दौरे के बाद जनवरी के पहले हफ्ते में भदोही से एक टीम मंदिर के मंडपम और विथिका में लगने वाली कालीनों के आकार के लिए अयोध्या विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विशाल सिंह के साथ नाप-जोख करने जाएगी. उन्होंने बताया कि मंदिर में लगने वाली कालीन और वाल हैंगिंग को 15 जनवरी तक अयोध्या भेज दिया जाएगा. इसके साथ वहां जाकर एक टीम उन्हें लगाने का काम पूरा करेगी. मंदिर में लगने वाली कालीन और ‘वाल हैंगिंग’ के लिए उत्कृष्ट सामान लगाने की व्यवस्था कर ली गई है.

राठी ने बताया कि बेहद महीन कारीगरी वाली ये कालीनें सौ साल से अधिक समय तक अपनी चमक बिखरेती रहेंगी.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT