चंदौली में हादसा, छठ पूजा मना रहे थे लोग तभी भरभराकर गिरी पुलिया, मच गई चीख-पुकार
उत्तर प्रदेश के चंदौली में छठ पूजा के दौरान एक बड़ा हादसा होने से बच गया. चंदौली के चकिया तहसील क्षेत्र के सरैया गांव में…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के चंदौली में छठ पूजा के दौरान एक बड़ा हादसा होने से बच गया. चंदौली के चकिया तहसील क्षेत्र के सरैया गांव में छठ पूजा के दौरान नहर की पुलिया का एक हिस्सा भरभरा कर गिर गया और पुल पर मौजूद कई लोग नहर में गिर गए. राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं आई. स्थानीय लोगो के मुताबिक आधा दर्जन लोगों को मामूली चोट लगने की बात बताई जा रही है.
दरअसल, चंदौली जिले के चकिया तहसील क्षेत्र के सरैया गांव में नहर में छठ पूजा का आयोजन चल रहा था. नहर की पुलिया पर भी लोग खड़े होकर छठ पूजा देख रहे थे.अभी श्रद्धालु सुबह का अर्घ दे रहे थे तभी पुलिया का आधा हिस्सा भरभरा कर नहर में गिर गया. इसकी वजह से के उस पुल पर खड़े लोग नहर में गिर गए.
पुलिया का स्लैब गिरते ही वहां पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. वहां मौजूद कई युवकों ने नहर में गिरे लोगों को हाथ पकड़ कर बाहर निकाला. राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई भी व्यक्ति गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ. ग्रामीणों के अनुसार आधा दर्जन के करीब लोगों को मामूली चोटें आई हैं. जिनका अस्पताल में मरहम पट्टी कराया गया और छुट्टी दे दी गई. बताया जा रहा है कि यह पुलिया काफी पुरानी थी और इसका निर्माण 1993 के आसपास किया गया था. यह पुलिया इस्तेमाल में नहीं थी क्योंकि इस पुलिया का बीच का स्लैब पहले से ही टूट कर गिर चुका था.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
गांव की तरफ का पुल के स्लैप का हिस्सा मौजूद था जिस पर लोग छठ पूजा के दौरान खड़े थे.ग्रामीणों के अनुसार यह पुलिया काफी जर्जर थी जिस पर काफी लोग चढ़े हुए थे और अधिक वजन के चलते पुलिया भरभरा कर गिर गई.
इस हादसे में चोटिल हुए विजय ने बताया कि सोमवार सुबह घटना यह हुई. हमारे गांव के नहर पर छठ पूजा हो रहा था. सभी औरतें मौजूद थी अर्घ्य का टाइम हो रहा था. पुल जर्जर है और उस पर वजन ज्यादा होने की वजह से वह गिर गया. जिसकी वजह से कई लोगों को चोट आई है. चोट हमको भी आई है, मेरा पैर काम नहीं कर रहा है और चलने में तकलीफ हो रही है. गांव के भी दो चार लोग हैं जिनको चोट आई है. वहीं इस घटना पर चंदौली के एडिशनल एसपी विनय कुमार ने बताया कि ग्राम सरैया थाना चकिया में आज सुबह छठ पूजा के दौरान नहर की पुलिया गिर गई.इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है. छठ का पूजा का कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ है, किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है.
गोला उपचुनाव: सपा अभी से बौखलाकर रोना शुरू कर दी है, बहाने ढूंढने लगी है- सीएम योगी
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT