घायल स्वीटी के इलाज के लिए नोएडा के पुलिसकर्मी देंगे एक दिन का वेतन, जमा होंगे इतने रुपये

भूपेंद्र चौधरी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Noida News: 31 दिसंबर की रात अज्ञात कार ने बी.टेक की छात्रा स्वीटी को टक्कर मार दी थी. इस हादसे में छात्रा गंभीर घायल हो गई थी और कोमा में चली गई थी. इलाज के लिए परिजनों के पास पैसे नहीं थे. इसको देखते हुए छात्रा के दोस्तों ने क्राउडफंडिंग की शुरू की थी. अब इसी मामले में नोएडा पुलिस ने ऐसा फैसला लिया है जिससे आपके चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी और आप भी नोएडा पुलिस की तारीफ करें बिना रह नहीं पाएगे

दरअसल नोएडा पुलिस ने बी.टेक 4 ईयर की छात्रा स्वीटी कुमारी के इलाज के लिए 10 लाख रुपये देने की बात कही है. आपको बता दें कि यह रुपये एकत्र करने के लिए नोएडा पुलिस के सभी पुलिसकर्मी अपनी एक दिन की तनख्वाह छात्रा स्वीटी के इलाज के लिए देंगे. यह बड़ी पहल नोएडा पुलिस कमिश्नेट ने की है.

ये है मामला

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

दरसल 31 दिसंबर की रात अज्ञात वाहन ने B-tech 4 ईयर में पढ़ने वाली छात्रा स्वीटी कुमारी और उसके दो दोस्तों को टक्कर मार दी थी. इस हादसे में छात्रा स्वीटी कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गई और कोमा में चली गई. इलाज के लिए परिजनों के पास पैसे नहीं थे, जिसके बाद दोस्तों ने क्राउडफंडिंग शुरू की थी.

मिली जानकारी के मुताबिक, अब तक क्राउडफंडिंग से लगभग 4 लाख रुपए स्वीटी के इलाज के लिए एकत्र हुए हैं. वहीं दूसरी ओर नोएडा पुलिस ने भी स्वीटी के इलाज के लिए 10 लाख रुपए देने की घोषणा की है. नोएडा पुलिस के सभी पुलिस कर्मियों की एक दिन की सैलरी स्वीटी के इलाज के लिए दी जाएगी. पुलिस कमिश्नरेट के इस फैसले के बाद खुब तारीफ हो रही है.

ADVERTISEMENT

आपको बता दें कि स्वीटी फिलहाल कोमा से बाहर आ गई है. उसकी हालत में सुधार आया है. मिली जानाकरी के मुताबिक, अभी भी वह किसी को भी पहचानने की हालत में नहीं है. डॉक्टरों द्वारा छात्रा का इलाज किया जा रहा है.

इस मामले पर अभिषेक वर्मा (डिसीपी ग्रेटर नोएडा) ने बताया, “ 31 दिसंबर की रात को एक अज्ञात वाहन ने स्वीटी को टक्कर मार दी थी. इलाज के लिए नोएडा कमिश्नरेट के सभी पुलिस कर्मियों के द्वारा एक दिन का वेतन जो कि लगभग  10 लाख रुपए है, दिया जा रहा है, पूरे पैसे स्वीटी के इलाज में इस्तेमाल किया जाएगा. स्वीटी का इलाज ग्रेटर नोएडा के कैलाश अस्पताल में चल रहा है.“

ADVERTISEMENT

ग्रेटर नोएडा: जिंदगी की जंग लड़ रही स्वीटी, हादसे के बाद किसी को पहचान नहीं पा रही छात्रा

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT