'बिना नक्शा पास हुए बनाया है घर...' सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क को मिला ये नोटिस

अभिनव माथुर

ADVERTISEMENT

संभल के सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क
Ziaur Rahman Barq
social share
google news

Uttar Pradesh News : संभल में हाल ही में हुई हिंसा के बाद समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क एक बार फिर चर्चा में हैं. प्रशासन के विनियमित क्षेत्र ने उन्हें बिना नक्शा पास कराए मकान निर्माण करने की वजह से नोटिस जारी किया है. बर्क का आवास संभल के नखासा थाना क्षेत्र के दीपा सराय में स्थित है. आरोप है कि बर्क ने उत्तर प्रदेश के रेगुलेशन ऑफ बिल्डिंग ऑपरेशन एक्ट 1958 का उल्लंघन करते हुए बिना नक्शा पास कराए ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया. इस अधिनियम के तहत नियमों का पालन न करने पर 10 हजार रुपये का जुर्माना एवं सजा का प्रावधान है.

जियाउर्रहमान बर्क की बढ़ी मुश्किलें

नोटिस में स्पष्ट रूप से बर्क को निर्देश दिया गया है कि वह नियत प्राधिकारी के समक्ष उपस्थित होकर स्थिति स्पष्ट करें. साथ ही, उन्हें तत्काल निर्माण कार्य को रोकने की हिदायत दी गई है, और इसकी सूचना भी तुरंत संबंधित कार्यालय को देने को कहा गया है. बता दें कि समाजवादी पार्टी सांसद  जियाउर्रहमान बर्क की समस्याएं अब लगातार बढ़ती जा रही हैं. पहले, उन पर संभल हिंसा मामले में एफआईआर दर्ज की गई, फिर एक कार एक्सीडेंट केस में भी उनके खिलाफ शिकायत की गई. माह पूर्व उनके वाहन से हुए हादसे में एक युवक की मौत का मामला भी गरमाया हुआ है. इस मामले में मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि घटना के समय वाहन खुद बर्क चला रहे थे. 

सपा सांसद को मिला ये नोटिस 

उपजिलाधिकारी विनियमित क्षेत्र संभल के द्वारा जियाउर्ररहमान बर्क को यह कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. नोटिस में कहा गया है कि तहसील संभल से अनुज्ञा प्राप्त किए बिना आपके द्वारा निर्माण कार्य कराया जा रहा है जो बिना मानचित्र स्वीकृत कराए किया जा रहा है जबकि नियमों के अनुसार मैप स्वीकृत कराना जरूरी था.  'आपसे अपेक्षित है कि आप 12-12 24 तक सुबह 10 बजे नियत प्राधिकारी के समक्ष उपस्थित होकर स्थिति सप्ष्त करें. आप उक्त तिथि को स्वंय अथवा किसी अधिकृत व्यक्ति द्वारा उपस्थित होकर कारण स्पष्ट करें. आपको यह भी सूचित किया जाता है कि आप तत्काल निर्माण कार्य को रोक दें और निर्माण कार्य रोके जाने की सूचना लिखित रूप से तत्काल इस कार्यालय को दें.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

संभल जिले के एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने पुष्टि करते हुए मामले की जांच शुरू करने की बात कही है. अगर जांच में बर्क के खिलाफ आरोप साबित होते हैं, तो उनकी परेशानियां और बढ़ सकती हैं. पुलिस पहले से ही उनपर हिंसा के लिए भीड़ को उकसाने का आरोप लगा चुकी है. 

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT