मुख्तार अंसारी के करीबी पर गाजीपुर प्रशासन ने की बड़ी कार्रवाई, 14 करोड़ की संपत्ति कुर्क

देवेंद्र शर्मा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

बांदा जेल में बंद बाहुबली मुख्तार अंसारी और उसके करीबियों के खिलाफ पुलिस और प्रशासन की ओर से लगातार कार्रवाई जारी है. इसी कड़ी में बुधवार को मुख्‍तार अंसारी के करीबी रहे गणेश मिश्रा के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. गाजीपुर जिला प्रशासन ने प्रॉपर्टी डीलर गणेश दत्त मिश्र की 14 करोड़ से अधिक की संपत्ति को कुर्क कर दिया है.

माफिया मुख्तार अंसारी के सहयोगी गणेशदत्त मिश्रा की 14 करोड़ 20 लाख रुपये की सम्पत्ति को जिला प्रशासन व पुलिस ने कुर्क कर दिया. जिलाधिकारी आर्यका अखौरी के आदेश पर गैंगस्टर एक्ट के तहत यह कार्रवाई की गई है.

गाजीपुर पुलिस अधीक्षक रोहन पी. बोत्रे और तहसीलदार मजिस्ट्रेट अभिषेक राय के नेतृत्व में भारी संख्या में राजस्व कर्मी और पुलिस बल रजदेपुर देहाती स्थित गणेश दत्त मिश्रा की संपत्ति पर पहुंचे और नगाड़े पीटकर मुनादी की. पुलिस बल और राजस्व विभाग की टीम को देखकर स्थानीय लोग जमा हो गए. वहीं कुर्की की कार्रवाई के दौरान मौके पर गणेश दत्त मिश्रा भी नजर आया. कुर्की की कार्रवाई पूरी करने के बाद पुलिस अधीक्षक रोहन पी बोत्रे ने बताया कि आरोपी गणेश दत्त मिश्रा का संबंध मुख्तार अंसारी से है और इसके ऊपर 7 मुकदमे पहले से दर्ज हैं.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

उन्होंने बताया कि डीएम के आदेश पर इनकी कुल 4 अचल संपत्ति जिनकी मूल्य 14 करोड़ 20 लाख है, उसे कुर्क किया जा रहा है. वहीं प्रॉपर्टी नीलामी के बाद गणेश दत्त मिश्रा ने पुलिस और प्रशासन के ऊपर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि इस वक्त मुख्तार अंसारी के नाम पर वसूली इंडस्ट्री जारी है. कुछ बड़े अधिकारी मेरे यहां आकर मुख्तार अंसारी के नाम लेकर वसूली कर रहे हैं और धमका रहे हैं. उनकी डिमांड पूरी नहीं करने पर इस तरह की कार्रवाई हो रही है.

वहीं गणेश दत्त मिश्र ने कहा है कि पूर्व विधायक मऊ मुख्तार अंसारी से उनका कोई संबंध नहीं है और ना ही अफजाल अंसारी ने कभी मेरा नाम लिया है. हालांकि उन्होंने बातों बातों में यह जरूर बताया कि एक जमीन का बंधक मुख्तार अंसारी के लड़के के पास रखी गई थी, जिसके 5 लाख रुपए का कागज ED को हमने दिया है. उन्होंने बताया कि जो भी कार्रवाई हो रही है वो गैरकानूनी है और इन सभी संपत्तियों पर स्टे है. गणेश दत्त मिश्र ने कहा कि मैं इस कार्रवाई के खिलाफ हाईकोर्ट जाऊंगा. आपको बताते चलें कि मऊ के पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी के आईएस 191 गैंग के सदस्य के रूप में नामित गणेश मिश्र के ऊपर पहले भी कई कानूनी कार्रवाई हो चुकी हैं. वहीं बुधवार को कुर्क किए गए संपत्ति पर 6 मंजिला मकान था, जिस पर पहले ही सरकार ने अवैध निर्माण और गलत तरीके से कमाई कर बनाने के आरोप में बुलडोजर चला दिया था. वहीं बुधवार को इस संपत्ति के साथ अन्य चार शहरी संपत्तियों को जिलाधिकारी गाजीपुर के आदेश पर धारा 14 (1) गैंगेस्टर एक्ट के तहत कुर्क कर लिया गया. एसपी गाज़ीपुर ने बताया कि मुख्तार अंसारी गैंग की पिछले तीन महीनों में 63 करोड़ रुपए की सम्पत्ति कुर्क की गई है.

पिता मुलायम की अंत्येष्टि के बाद शुद्धिकरण में अखिलेश ने मुंडवाया सिर, भावुक हो कही ये बात

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT