कानपुर: डूबने वाले बच्चों की आखिरी फोटो आई सामने, सभी थे खुश फिर अचानक ऐसे हुआ ये हादसा

रंजय सिंह

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Kanpur News: कानपुर में बीते मंगलवार को बिल्हौर के गंगा घाट पर डूबे 6 बच्चों में से 5 बच्चों का अभी तक कुछ पता नहीं चला है. अभी तक सिर्फ एक बच्चे का शव बरामद हुआ है. 5 बच्चों की तलाश अभी भी जारी है. NDRF की टीम लगातार खोजी अभियान में लगी हुई हैं. इस केस में अब एक नया खुलासा हुआ है जिसने सभी को चौंका दिया है. दरअसल बच्चों के डूबने से पहले इन सभी बच्चों ने गंगा में खड़े होकर अपनी फोटो खिंचवाई थी.

बताया जा रहा है कि यह सभी बच्चे आपस में रिश्तेदारी में हैं जो किसी पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए थे. इन सभी की फोटो इन्हीं की साथी ने बाहर से खड़े होकर खींची थी. बताया जा रहा है कि अचानक एक बच्ची गंगा में डूबने लगी जिसे बचाने के लिए सभी बच्चे एक-एक करके गंगा की लहरों में समाते चले गए.

आपको बता दें कि यह भी बच्चे आपस में रिश्तेदार हैं. इस हादसे के बाद परिवारवालों के घरों में कोहराम मचा हुआ है. अभी तक सिर्फ एक बच्चें का शव मिल पाया है. NDRF की टीम लगातार बच्चों की तलाश में खोजी अभियान चला रही हैं. बीती रात से प्रशासन की टीमें गंगा किनारे पर डेरा डाले हुए हैं. बताया जा रहा है कि अब बिल्हौर घाट के अलावा आगे के घाटों में भी तलाशी अभियान चलाया जाएगा.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

इस पूरे हादसे पर कानपुर एसपी ने घटना के बारे में बताया कि मंगलवार सुबह 11.30 बजे के करीब 7 बच्चे गंगा में डूबे गए. इनमें से एक बच्चे को बचा लिया गया है और 5 अब भी लापता हैं. कानपुर डीएम श्रीविशाख और एसपी के स्वरूप सिंह शाम तक मौके पर मौजूद रहे. डूबने वाले सभी बच्चे की उम्र 15 से 17 साल के बीच हैं.

गौरतलब है कि एक साथ 6 बच्चों के डूबने से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. इसी के साथ घाटों की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े किए जा रहे हैं.

कानपुर: गर्लफ्रेंड ने मोटे होने पर टोका फिर किसी और को करने लगी डेट, लड़के ने बनाए 6 पैक

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT