कानपुर में महज एक रुपए में हुआ ब्रेस्ट कैंसर का इलाज, खास तकनीक से की गई सर्जरी, जानें
कैंसर से होने वाली मौतों के आंकड़े चौंकाने वाले रहे हैं. स्तन कैंसर बड़े अवसाद का कारण बन रहा है. दुनिया भर में इसका इलाज…
ADVERTISEMENT
कैंसर से होने वाली मौतों के आंकड़े चौंकाने वाले रहे हैं. स्तन कैंसर बड़े अवसाद का कारण बन रहा है. दुनिया भर में इसका इलाज भी काफी महंगा है. कई बार इस इलाज में परिवार की आर्थिक हालत खराब हो जाती है. वहीं कानपुर में अब ब्रेस्ट कैसर के इलाज में नई तकनीकी वरदान साबित हो रही है. अब कानपुर में महज 1 रुपए में ब्रेस्ट कैंसर का इलाज हो रहा है.
मिसाल पेश करते हुए कानपुर के जीएसवीएम मेडिकल ने ब्रेस्ट कैंसर के इलाज के सपने को महज एक रुपये में साकार करने की पहल की है. मेडिकल कॉलेज के होनहार डॉक्टरों ने नई तकनीक की खोज की है. पहली बार स्तन कैंसर के मरीजों का इलाज ओन्को मैमोप्लास्टी तकनीक से किया गया है.
जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संजय काला ने कहा कि इस तकनीक के जरिए ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित मरीजों के ब्रेस्ट से केवल संक्रमित हिस्से को ही हटाया जाता है और उसकी जगह वॉल्यूम रिप्लेसमेंट पद्धति से उसे नया आकार दिया जाता है. उन्होंने बताया कि इस तकनीक के जरिए एक 48 वर्षीय मरीज की सर्जरी की गई, जो सफल रही.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
काला ने बताया कि पहले ब्रेस्ट कट की वजह से सभी महिलाएं डिप्रेशन का शिकार हो जाती थीं. कई बार तो वे आत्मघाती कदम भी उठा लेती थीं. वहीं अब इस तकनीक से काफी फायदा होगा. ये तकनीक महिलाओं को जीवनदान देने के साथ उन्हें डिप्रेशन में जाने से रोकेगी.
वियाग्रा के ओवर डोज ने युवक को पहुंचाया अस्पताल, ऑपरेशन के बाद सामने आई ये परेशानी
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT