सपा विधायक इरफान सोलंकी की बढ़ी मुश्किलें, अब इस मामले में चार्जशीट दाखिल

सिमर चावला

ADVERTISEMENT

UpTak
UpTak
social share
google news

Kanpur Police: सपा विधायक इरफान सोलंकी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. वहीं, ट्रेनी दरोगा से दुर्व्यवहार और सरकारी काम में बाधा डालने के मामले में पुलिस ने सोलंकी को लेकर चार्जशीट लगाई है. इरफान सोलंकी के खिलाफ एक और चार्जशीट कानपुर पुलिस ने दाखिल कर दी है. दरअसल, 23 अगस्त साल 2021 को ग्वालटोली पुलिस ने मोहम्मद शरीफ नाम के व्यक्ति को पकड़ा था. उस समय उसकी पैरवी करने के लिए सपा विधायक इरफान सोलंकी ग्वालटोली थाने पहुंचे थे.

सपा विधायक इरफान सोलंकी की बढ़ी मुश्किलें

कानपुर पुलिस का दावा था कि सपा विधायक ने पहले वहां पर आरोपित को छुड़ाने का प्रयास किया. मगर उस दौरान ट्रेनी दरोगा राजीव कुमार सिंह ने उन्हें रोकने का प्रयास किया था. इस पर विधायक भड़क गए थे और वो बदतमीजी पर उतर आए. उन्होंने अमर्यादित शब्दों का प्रयोग किया था, जिस पर दरोगा राजीव सिंह ने थाने में विधायक खिलाफ तस्करा डाला था. इधर जब आगजनी समेत अन्य मामलों में विधायक के खिलाफ कार्रवाई शुरू हुई तो ज्वाइंट सीपी को तस्करे के बारे में जानकारी मिली. इस पर उन्होंने एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए थे.
अब इस मामले में विवेचना पूरी कर चार्ज शीट दाखिल कर दी गई है. यानी इरफान की एक और मुश्किल बढ़ती दिख रही है.

ट्रेनी दरोगा से दुर्व्यवहार मामले में चार्जशीट दाखिल

गौरतलब है की ग्वालटोली थाना क्षेत्र में पुलिसकर्मियों के साथ इरफान सोलंकी का उलझते हुए, झगड़ा करते हुए और अमर्यादित शब्दों को बोलते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था. पुलिस ने इसे सरकारी कार्य में बाधा डालने वाला बताते हुए और एक अभियुक्त को छुड़ाने का प्रयास करते हुए वीडियो वायरल हुआ था. यही नहीं थाने में इसका तस्करा भी डाला गया था लेकिन इस पर तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए थी लेकिन नहीं हुई. पुलिस के मुताबिक यह जांच का विषय है और इसकी जांच की जा रही है. हालांकि तत्कालीन थाना प्रभारी ने मुकदमा दर्ज किया था और अब विवेचना की गई है न्यायालय में आरोप पत्र प्रेषित किया गया है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT