‘मैं उस परिवार से आता हूं जिसके दादा ने ढाई हजार मर्डर किए हैं’, कानपुर में सिपाही का वीडियो वायरल

रंजय सिंह

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur News) में एक सिपाही का ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे. नशे में धुत सिपाही के हाई वोल्टेज ड्रामे का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में सिपाही एक मैकेनिक को धमकी देते हुए कह रहा है कि, ‘मैं उस परिवार से हूं जिसके दादा ने दो तीन नहीं बल्कि ढाई हजार मर्डर कर चुके हैं.’

वीडियो हुआ वायरल

बता दें कि ये वायरल वीडियो कानपुर के नरवल थाने में तैनात सिपाही सुरेंद्र दुबे का है. वीडियो में सिपाही एक होटल मैकेनिक को धमकी दे रहा है कि, ‘ मैं उसे परिवार से हूं जिसके दादा ने ढाई हजार मर्डर किए थे और डीएम को धमकी दी थी. इस दौरान सिपाही मैकेनिक को धमकाने के लिए फोन पर किसी को बात करते हुए बता रहा है कि, ‘यादव जी को फोन कर लो और उनसे कहो कि डेढ़ सौ लड़के भेजें. इसे ठीक करना करना है. आज ही फैसला हो जाए.

जांच के आदेश

वहीं सिपाही का वीडियो वायरल होने के बाद डीसीपी ने जांच के आदेश दिए हैं. इस मामले में एसीपी नर्वल अमरनाथ यादव का कहना है कि,’ वायरल वीडियो नरवल थाने में तैनात सिपाही सुरेंद्र दुबे का है. सिपाही महाराजपुर में ड्यूटी के लिए गया था, इस दौरान सरसौल में एक बाइक मैकेनिक के पास सिपाही रुका था. इस दौरान उसकी कोई बातचीत हुई. जिसमें यह वीडियो वायरल हुआ है. इसकी जांच की जा रही है. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

वहीं ये भी आरोप लगा है कि सिपाही उस समय नशे में था. इसके पहले भी वह सरसौल चौकी से नशेबाजी के चक्कर में ट्रांसफर किया गया था. मैकेनिक की गाड़ियां रोड के किनारे खड़ी थी उन्हीं को हटाने के लिए कर सिपाही की मैकेनिक से बहस हुई थी.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT