कौशल किशोर के घर मिला था विनय का शव, पुलिस ने केंद्रीय मंत्री के बेटे के खिलाफ लिया ये एक्शन

आशीष श्रीवास्तव

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में बीते शुक्रवार केंद्रीय मंत्री और मोहनलाल गंज सीट से भारतीय जनता पार्टी के सांसद कौशल किशोर के लखनऊ स्थित घर पर युवक की कथित तौर से हत्या कर दी गई थी. मृतक का नाम विनय श्रीवास्तव था, जो केंद्रीय मंंत्री के बेटे का दोस्त बताया जा रहा था. अब पुलिस को इस मामले में अहम जानकारी पता चली है. इसी बीच पुलिस ने केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के बेटे विकास किशोर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

आपको बता दें कि मृतक विनय, विकास कौशल का दोस्त था. मृतक की लाश के पास से केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के बेटे की पिस्टल भी मिली थी, जिससे गोली चली थी. आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के बेटे के खिलाफ पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.

विकास के खिलाफ केस दर्ज

मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने विकास किशोर के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया है. राजधानी लखनऊ के ठाकुरगंज थाने मे केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के बेटे पर ये केस दर्ज किया गया है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

बता दें कि केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने बताया था कि उनका बेटा विकास घटना के वक्त वहां मौजूद नहीं था. वह दिल्ली अपनी मां से मिलने के लिए जा रहा था.

अब तक जो सामने आया

प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना से पहले आशु उर्फ विकास किशोर के घर पर मृतक विनय श्रीवास्तव के साथ अजय रावत, अंकित वर्मा, शमीम उर्फ बाबा के अलावा सौरभ रावत और अरुण प्रताप सिंह उर्फ बंटी ने शराब पी और फिर जुआ खेला था. जुआ खेलने के दौरान मृतक विनय श्रीवास्तव 12000 रुपये हार गया था. खबर के अनुसार, अंकित वर्मा, अजय रावत और शमीम के कहने पर जुआ बंद हुआ और सौरभ रावत के साथ अरुण प्रताप सिंह उर्फ बंटी जुए में जीती रकम को लेकर चले गए.

ADVERTISEMENT

इस शख्स पर है विनय को गोली मारने का आरोप

जुए में हारने के बाद विनय श्रीवास्तव अजय, अंकित और शमीम से नाराज हो गया. उसने आरोप लगाया की प्लानिंग के तहत गेम बंद करवाया गया और सौरभ व अरुण को जीतने के बाद हटा दिया गया. आरोप है कि विनय ने आरोप लगाया तो अंकित वर्मा, अजय रावत और शमीम उत्तेजित हो गए और हाथापाई करने लगे. झगड़ा ज्यादा बढ़ने पर अंकित वर्मा ने आशु की तकिया के नीचे रखी पिस्टल से कथित तौर पर विनय श्रीवास्तव के माथे पर गोली मार दी.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT