लखनऊ: क्लास में अचानक बेहोश हुआ 9वीं का छात्र आतिफ और चली गई जान! टीचर ने बताई पूरी कहानी

सत्यम मिश्रा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश में अचानक एक और मौत का मामला सामने आया है. राजधानी लखनऊ के सिटी मॉन्टेसरी स्कूल में 9वीं क्लास के छात्र की अचानक मौत हो गई. रसायन विज्ञान की कक्षा के दौरान छात्र बेहोश हो गया और उसे एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे लारी कार्डियोलॉजी सेंटर रेफर कर दिया गया. लारी के डॉक्टर उसका इलाज करते उससे पहले ही वह मर चुका था. वह लारी मेडिकल कॉलेज के गेट तक पहुंचा था. ऐसे में 9वीं कक्षा के छात्र आतिफ सिद्दीकी की मौत हो गई.

सीएमएस सेक्टर ओ अलीगंज ब्रांच में कक्षा 9 में पढ़ने वाले आतिफ सिद्दीकी की अचानक मौत से हड़कंप मच गया है. हार्ट अटैक की आशंका जताई जा रही है.

टीचर ने क्या बताया?

टीचर नवीन खान ने बताया कि वह क्लास लेने गए थे. आतिफ सेल्फ स्टडी कर रहा था. उन्होंने आगे कहा,

“मैं क्लास में अन्य बच्चों का डाउट क्लियर कर रहा था, तभी एकदम से बच्चा आतिफ नीचे गिरा. मैंने बच्चे को अपने हाथों से उठाया और उसे टेबल पर रखने के बाद उसे पंप करने की कोशिश की. उसने एक बार सांस खींचने की कोशिश की. फिर उसने एकदम हाथ-पैर डाल दिए. उसके बाद हमने नर्स को बुलाया. फिर उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, वहां उसे एक दूसरे अस्पताल में भेज दिया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. “

प्रिंसिपल ने बताई पूरी बात

वहीं, सिटी मॉन्टेसरी स्कूल की प्रिंसिपल ज्योति कश्यप ने बताया कि आज हमारे स्कूल में एक बेहद दुखद घटना घटित हुई. हमारे स्कूल के कक्षा 9 का एक छात्र जिसका नाम आतिफ सिद्दीकी था.  आज वह कैमिस्ट्री के पीरियड में अचानक बेहोश हो गया. इस छात्र को स्कूल के टीचर और नर्स द्वारा अपनी कार से तुरंत ही पास में आरूशी मेडिकल सेंटर ले जाया गया. तब तक बच्चे के पिता को भी फोन से जानकारी दे दी गई थी और वे भी आरूशी मेडिकल सेंटर पहुंच गए. वहां डाक्टर के सीपीआर देने के बावजूद जब बच्चा होश में नहीं आया तो डाक्टर ने बताया कि बच्चे को हार्ट अटैक हुआ है और उसे लारी कॉर्डियोलाजी हॉस्पिटल ले जाया जाए. मेडिकल सेंटर की एम्बुलेंस से टीचर और नर्स बच्चे को ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ लारी अस्पताल ले गए. लारी अस्पताल कोर्डियोलॉजी के इमरजेन्सी में पहुंचने पर डाक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT