लखनऊ विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षा में लापरवाही, स्टूडेंट्स को बांट दिए गए गलत पेपर
लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) की सेमेस्टर परीक्षा में बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है. सेमेस्टर परीक्षा में स्टूडेंट्स को गलत पेपर बांट दिए गए.…
ADVERTISEMENT
लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) की सेमेस्टर परीक्षा में बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है. सेमेस्टर परीक्षा में स्टूडेंट्स को गलत पेपर बांट दिए गए. जानकारी के मुताबिक, लखनऊ विश्वविद्यालय में फर्स्ट हाफ में बीएससी 6th सेमेस्टर के सब्जेक्ट एलिमेंट ऑफ रिलेटिविस्टिक और क्लासिकल मैकेनिक्स पेपर-2 की परीक्षा थी, मगर एग्जामिनेशन सेंटर पर सॉलिड स्टेट फिजिक्स का प्रश्नपत्र बांट दिया गया. मामला सामने आने पर परीक्षा को रद्द कर दिया गया है और नई तारीख जारी कर दी गई है.
जानकारी के अनुसार लखनऊ विश्वविद्यालय सहित अन्य केंद्रों पर शुक्रवार सुबह 9:00 से 10:30 बजे तक बीएससी-6th सेमेस्टर की परीक्षा थी. उसमें लखनऊ विश्वविद्यालय सहित अन्य विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया था, जहां पर सॉलिड स्टेट फिजिक्स पेपर-3 बांट दिया गया.
हालांकि, जब पेपर छात्रों के सामने आया तो वह देखकर हैरान हो गए. जब टीचर से संपर्क किया गया तब परीक्षा केंद्रों ने एग्जामिनेशन कंट्रोल डिपार्टमेंट से क्रॉस चेक कर वेरीफाई करवाया और इस गड़बड़ी का पता चला.
हालांकि परीक्षा केंद्र से बच्चों को समझा-बुझाकर बाहर भेजा गया. इसके बाद आनन-फानन में उस विषय की परीक्षा कैंसिल कर दी गई.
लखनऊ विश्वविद्यालय एग्जामिनेशन कंट्रोलर के मुताबिक, 25 अगस्त से प्रस्तावित बीएससी-6 सेमेस्टर की क्लासिकल और रिलेटिविस्टिक पेपर-2 की परीक्षा अब 31 अगस्त सुबह 9:00 से 10:30 बजे तक होगी, बाकी सभी एग्जाम अपने शेड्यूल से होंगे.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
लखनऊ यूनिवर्सिटी के छात्रों का स्टार्टअप्स का सपना पूरा करेगा IIM इंदौर, यूं उठाएं फायदा
ADVERTISEMENT