लखनऊः सपा MLA के आवास में घुस कौन तोड़ गया टोंटी? FIR के बाद जांच कर रही पुलिस
लखनऊ में समाजवादी पार्टी के विधायक आरके वर्मा ने अपने सरकारी आवास के बाथरूम की टोटी तोड़ने, पाइपलाइन को उखाड़ने, गद्दे फाड़ने का आरोप लगाया…
ADVERTISEMENT
लखनऊ में समाजवादी पार्टी के विधायक आरके वर्मा ने अपने सरकारी आवास के बाथरूम की टोटी तोड़ने, पाइपलाइन को उखाड़ने, गद्दे फाड़ने का आरोप लगाया है. इसकी जानकारी उन्हें नजदीकी गौतम पल्ली थाने पर दी है. पुलिस के मुताबिक टोटी चोरी नहीं हुई है, घर के अंदर ही पड़ी हुई है और पानी आने-जाने वाली चीजों में तोड़फोड़ की गई है, जिसकी जांच की जा रही है. मुकदमा दर्ज करने के बाद कार्रवाई की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक लखनऊ में समाजवादी पार्टी के विधायक आरके वर्मा का आवास गौतम पल्ली गांव में है. उन्होंने जो पुलिस को एफआईआर दी उसके मुताबिक जब 3 जुलाई को वे लखनऊ स्थित इस सरकार आवास पर सवा दो बजे पहुंचे तो आवास के मुख्य दरवाजे का ताला और कुंडी टूटा हुआ था. घर में सामान अस्त-व्यस्त था. कागजात बिखरे हुए थे. गद्दा फाड़कर रखा गया था. बाथरूम की टोटियां दीवार से तोड़कर वहीं रख दी गई थीं. बाथरूम का पाइपलाइन तोड़कर वहीं छोड़ा गया था. पानी लगातार बह रहा था.
उन्होंने अज्ञात पर किचन और बाथरूम में पानी का पाइप और टोटी में तोड़फोड़ का आरोप लगाया है. विधायक ने पुलिस के पास एफआईआर लिखने के लिए तहरीर दी है, लेकिन पुलिस के मुताबिक टोटी मौके पर बरामद हुई है. राज्य संपत्ति विभाग से इस पूरे मामले की जांच की जा रही है.
टोटी को तोड़ा गया है. घर में घुसकर गेट का ताला हटाया गया है, हालांकि किसी प्रकार की कोई चोरी नहीं हुई है. किसी प्रकार का कोई लूट भी नहीं हुआ है. राज्य संपत्ति विभाग से भी जानकारी की जा रही है, आखिर क्या वजह है और इसके पीछे कौन है. वह भी जांच की जा रहे हैं.
राघवेंद्र मिश्रा, डीसीपी पूर्वी जोन
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
‘टोंटी और पंप, दोनों एक साथ’, प्रयागराज हिंसा के आरोपी संग अखिलेश की तस्वीर पर नंदी का तंज
ADVERTISEMENT