जज की बेटी की गलत तस्वीरें करने लगा वायरल, खुद को IAS बताने वाले दीपक के कांड जान हो जाएंगे हैरान
लखनऊ में पूर्व न्यायाधीश की बेटी का पीछा करने और धमकाने का मामला. आरोपी ने खुद को IAS अधिकारी बताया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की.
ADVERTISEMENT
Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. आरोप है कि लखनऊ निवासी एक पूर्व जज की बेटी को दीपक कुमार नामक युवक ने खुद को IAS अधिकारी बताकर तंग किया और उसे खूब धमकाया. पीड़िता की मां ने इस मामले में तहरीर देकर बताया कि बिहार निवासी आरोपी दीपक कुमार ने सबसे पहले खुद को IAS अधिकारी बताकर उनकी बेटी का विश्वास जीता. इसके बाद उसने शादी का दबाव बनाना शुरू कर दिया. पीड़िता के इनकार करने पर दीपक ने पीड़िता और उसके परिवार को बदनाम करने की धमकी दी.
पीड़िता के अश्लील फोटो एडिट कर सोशल मीडिया पर किए शेयर
पीड़िता की मां ने आरोप लगाया है कि दीपक कुमार ने उनकी बेटी के अश्लील फोटो और व्यक्तिगत दस्तावेजों को एडिट कर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बदनाम करने की कोशिश की. इसके साथ ही, उसने पीड़िता के परिवार को नुकसान पहुंचाने की धमकी भी दी है. पीड़िता की मां का दावा है कि आरोपी दीपक जबरन शादी करने का दबाव बनाता रहा. उसने कथित तौर पर यह धमकी दी कि अगर पीड़िता ने उससे शादी नहीं की तो वह पेट्रोल और शराब डालकर उसे जला देगा. साथ ही उसने पीड़िता की मां का सिर काटकर नदी में फेंकने की भी धमकी दी.
पिता की हुई सदमे में मौत
पीड़िता की मां ने बताया कि इसी प्रकरण के चलते करीब 6 महीन पहले उनके पति (पूर्व जज) की सदमे के चलते मौत हो गई थी. वहीं, प्रार्थनी ने इस मामले में पुलिस से जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि अगर इस मामले में कार्रवाई नहीं हुई तो उनका पूरा परिवार तबाह हो जाएगा.
पुलिस ने दर्ज किया मामला
बता दें कि लखनऊ की चिनहट पुलिस ने आरोपी दीपक कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. वहीं, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT