Awadh Ojha Join AAP: UPSC की कोचिंग देने वाले 'ओझा सर' का राजनीतिक डेब्यू, इस पार्टी का थामा दामन

यूपी तक

ADVERTISEMENT

Avadh Ojha Join AAP
Avadh Ojha Join AAP
social share
google news

Avadh Ojha Join AAP Today: सिविल सेवा परीक्षाओं की तैयारी कराने वाले  प्रसिद्ध शिक्षक अवध ओझा की राजनीति में एंट्री हो गई है. उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से आने वाले अवध ओझा ने सोमवार को दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) का दामन थाम लिया है.  आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल और वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया की मौजूदगी में अवध ओझा ने आधिकारिक रूप से AAP की सदस्यता ग्रहण की.

नेता बने अवध ओझा

बता दें कि यूपीएससी अभ्यर्थियों के बीच 'ओझा सर' के नाम से लोकप्रिय हैं. अवध ओझा की प्रारंभिक शिक्षा गोंडा में हुई और उन्होंने अपना ग्रेजुएशन गोंडा के फातिमा इंटर कॉलेज से किया। ओझा की इस राजनीतिक पारी का आरंभ ऐसे समय में हो रहा है, जब दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियाँ जोरों पर हैं. इस चुनावी समर में आम आदमी पार्टी ने स्पष्ट कर दिया है कि वह किसी भी पार्टी से गठबंधन नहीं करेगी, जिससे दिल्ली चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबले की संभावना बढ़ गई है. 

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

बता दें कि अवध ओझा को पार्टी में शामिल करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की शिक्षा क्रांति से प्रभावित होकर शिक्षा क्षेत्र के दिग्गज अवध ओझा आज आम आदमी पार्टी परिवार का हिस्सा बन रहे हैं. अवध ओझा ने पार्टी में शामिल होते हुए कहा कि मेरा पार्टी से जुड़ने का मुख्य एजेंडा शिक्षा क्षेत्र का विकास है. अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ने मुझे राजनीति में आकर एजुकेशन सेक्टर के लिए काम करने का मौका दिया है. मैं कहना चाहता हूं कि ये मेरे राजनीतिक करियर की शुरुआत है.  

follow whatsapp

ADVERTISEMENT