लखनऊ: भीषण ठंड से कांपे चिड़ियाघर के जानवर! अब हीटर और कंबल से मिलेगी राहत, जानें

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Lucknow News: उत्तर प्रदेश में इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है. भीषण सर्दी को देखते हुए लखनऊ के नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान ने जानवरों को राहत पहुंचाने के लिए हीटर और कंबलों का इंतजाम किया है.

जानवरों के लिए कंबल और हीटर का प्रबंध

लखनऊ प्राणि उद्यान के निदेशक विष्णु कांत मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि, “राजधानी में ठंड के प्रकोप से चिड़ियाघर के जानवर भी अछूते नहीं हैं. जानवरों को राहत दिलाने के लिए उनके बाड़े में हीटर लगवाए गए हैं. साथ ही कंबल का भी प्रबंध किया गया है.”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

विष्णु कांत मिश्रा ने आगे कहा कि बाघ, बब्बर शेर और भालुओं के बाड़े में हीटर और कंबल के अलावा पुआल भी डाला गया है, जिससे की उस पर बैठने से उन्हें गर्मी मिल सके. उन्होंने आगे कहा कि सरीसृप नस्ल के जीवों के बाड़े में भी हीटर लगाए गए हैं, क्योंकि उन्हें अपने शरीर का तापमान बनाए रखने के लिए ऊष्मा की लगातार जरूरत होती है.

उन्होंने आगे कहा कि सर्दी से बचाव के लिए चिड़ियाघर के जानवरों और परिंदों के आहार में भी बदलाव किया गया है. उन्हें अधिक वसा और प्रोटीन वाला खाना दिया जा रहा है, ताकि उनके शरीर में ऊर्जा का स्तर बना रहे.”

ADVERTISEMENT

लखनऊ पहुंचा बाराबंकी का साइको किलर? UP पुलिस के साथ STF भी हुई एक्टिव, 3 मर्डर का है मामला

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT