लखनऊ में यूपी सीएम योगी को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी, बैग में मिली चिट्ठी, FIR दर्ज

संतोष शर्मा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को शनिवार को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है. लखनऊ के आलमबाग इलाके में रहने वाले देवेंद्र तिवारी के घर पर एक बैग में धमकी भरी चिट्ठी मिली है, जिसमें मुख्यमंत्री योगी और देवेंद्र तिवारी को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. मामले में पुलिस ने आलमबाग थाने में सलमान सिद्दीकी नामक शख्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.

बता दें कि देवेंद्र ने अवैध बूचड़खानों के खिलाफ कोर्ट में PIL कर रखी है. देवेंद्र के घर पर मिली इस चिट्ठी में कहा गया है कि बाकी लोगों की गर्दन काटी है, तुम दोनों (सीएम योगी और देवेंद्र) को बम से उड़ाएंगे.

चिट्ठी में लिखा है कि अवैध बूचड़खानों के खिलाफ PIL करने से मुसलमानों के पेट पर लात पड़ी है. साथ ही चिट्ठी में यह भी लिखा गया है कि ओवैसी (AIMIM चीफ) और मौलाना मदनी को तुम लोगों ने रुलाया है उनके आंसुओ का बदला लेंगे.

गौरतलब है कि इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पुलिस कंट्रोल रूम 112 के व्हाट्सएप पर बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. सीएम योगी को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद 112 पुलिस कंट्रोल रूम में निकट के थाना सुशांत गोल्फ सिटी में मुकदमा दर्ज कराया था.

सुशांत गोल्फ सिटी थाना के थाना अध्यक्ष शैलेंद्र गिरी ने बताया था कि 2 अगस्त को सीएम योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी का मामला 112 डायल के जरिए मिला था. जिसके चलते मामले में एफआईआर दर्ज की गई है, क्योंकि 112 मुख्यालय पर सोशल मीडिया के व्हाट्सएप नंबर 7570000100 पर,मोबाइल नंबर 9394065714 से शाहिद खान नामक व्यक्ति ने सीएम योगी आदित्यनाथ को 3 दिन के अंदर बम से उड़ाने की धमकी दी थी.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

सीएम योगी के लिए पुलिस कंट्रोल रूम में आया ऐसा मैसेज कि मचा हड़कंप

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT