पति को IAS बताने वाली और लखनऊ की आलीशान कोठी में रहने वाली रश्मि के फ्रॉड की कहानी जान चौंक जाएंगे आप
Lucknow News: लखनऊ में किटी पार्टी और म्युचुअल फंड के नाम पर करोड़ों की ठगी. रश्मि सिंह ने 10 महिलाओं से 2 करोड़ रुपये ऐंठे. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की.
ADVERTISEMENT
Lucknow News: लखनऊ के इंदिरा नगर की एक महिला ने किटी पार्टी और अपने पति को आईएएस अधिकारी बताने का झांसा देकर कई महिलाओं से करोड़ों रुपये ठग लिए. इस मामले में पुलिस ने पीड़ित महिलाओं की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली है. ठगी करने वाली महिला का नाम रश्मि सिंह बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि रश्मि सिंह ने किटी पार्टी के जरिए बिजनेसमैन की पत्नियों और अन्य महिलाओं को अपना शिकार बनाया. पीड़ित महिलाओं के मुताबिक, वह पहले उनसे दोस्ती करती, उन्हें अपने घर बुलाती और छोटे-मोटे गिफ्ट देकर विश्वास हासिल करती. इसके बाद वह म्युचुअल फंड और किटी पार्टी में निवेश करने पर बड़ा लाभ दिलाने का लालच देकर उनसे मोटी रकम ऐंठ लेती थी.
ऐसे हुआ ठगी का खुलासा
यह मामला तब सामने आया जब रश्मि ने 24 मार्च को पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई कि कुछ महिलाओं ने उसके घर से ब्लैंक चेक चुरा लिया है और उसे गलत तरीके से इस्तेमाल कर रही हैं. जांच के दौरान यह बात सामने आई कि असल में रश्मि ही ठगी में शामिल थी. पीड़ित महिलाओं ने डीसीपी से मुलाकात कर रश्मि के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई.
10 महिलाओं से 2 करोड़ की ठगी
पीड़ितों के अनुसार, रश्मि ने लगभग 10 महिलाओं से करीब 2 करोड़ रुपये ठगे हैं. एक पीड़ित महिला ने बताया कि रश्मि ने उससे 18 लाख रुपये लिए थे, जिनमें से केवल 5 लाख रुपये लौटाए और बाकी रकम वापस मांगने पर धमकी दी.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
आलीशान लाइफस्टाइल और सोशल मीडिया पर थी एक्टिव
रश्मि सिंह इंदिरा नगर के बाल विहार कॉलोनी में एक आलीशान कोठी में रहती है, जहां चारों ओर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. उसके पास चार से पांच लग्जरी गाड़ियां हैं और वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है. रश्मि अपनी हाई-प्रोफाइल लाइफस्टाइल दिखाकर महिलाओं को प्रभावित करती थी.
सोसाइटी के लोग भी परेशान
बाल विहार कॉलोनी के सोसाइटी सचिव दिनेश प्रताप सिंह बघेल ने बताया कि रश्मि समाज के अन्य लोगों से ज्यादा बातचीत नहीं करती थी. हालांकि, उसकी गतिविधियों को लेकर शिकायतें मिलने के बाद कई महिलाएं सोसाइटी में अपने पैसे वापस मांगने की बात कहने लगीं.
ADVERTISEMENT
सीसीटीवी फुटेज से हुआ व्यवहार का खुलासा
सोसाइटी के सीसीटीवी फुटेज में रश्मि के गार्ड्स के साथ दुर्व्यवहार करते हुए वीडियो सामने आए हैं. इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह पहले भी विवादित मामलों में शामिल रही है. फिलहाल इंदिरा नगर के एसीपी अनिरुद्ध विक्रम सिंह ने बताया कि रश्मि सिंह के खिलाफ शिकायत मिलने के बाद एफआईआर दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT