मुजफ्फरनगर में बच्चे को क्लास के दूसरे स्टूडेंट्स से पिटवाती मैडम की पूरी कहानी अब आई सामने

संदीप सैनी

ADVERTISEMENT

मुजफ्फरनगर में बच्चे को क्लास के दूसरे स्टूडेंट्स से पिटवाती मैडम की पूरी कहानी अब आई सामने
मुजफ्फरनगर में बच्चे को क्लास के दूसरे स्टूडेंट्स से पिटवाती मैडम की पूरी कहानी अब आई सामने
social share
google news

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के जनपद मुज़फ्फरनगर (Muzaffarnagar News) में एक मान्यता प्राप्त पब्लिक स्कूल का ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देख हर कोई हैरान है.देखते ही देखते ये वीडियो सोशल मीडिया की सुर्खियों में आ गया. वीडियो में एक शिक्षिका क्लास रूम में चेयर पर बैठी हैं. वहीं सामने रोता-बिलखता एक मासूम छात्र खड़ा है. क्लास में बैठे छात्र एक एक कर टीचर के आदेश का पालन कर सामने खड़े छात्र को थप्पड़ मारते हैं.

मैडम ने छात्र को दूसरे बच्चों से लगवाए चांटे

बता दें कि ये वीडियो मुजफ्फरनगर के मंसूरपुर थाना क्षेत्र खुब्बापुर गांव के एक स्कूल है. यहां तृप्ता त्यागी नाम ही महिला टीचर स्कूल चलाती है. जो वीडियो सामने आया है उसमें नजर आ रहा है तृप्ता कुर्सी पर बैठी हुई है. उसके पास एक छात्र खड़ा हुआ है. पास ही जमीन पर दर्जनों छात्र-छात्राएं बैठे हुए हैं और पढ़ाई कर रहे है. महिला टीचर एक-एक कर जमीन पर बैठे छात्रों को बुलाती है और अपने पास खड़े छात्र के गाल पर उन लोगों से चांटा मारने को कहती है. दूसरे छात्र लाइन से आ रहे हैं और खड़े छात्र को गाल पर चांटा मार रहे हैं.

मामला पहुंचा पुलिस के पास

वीडियो वायरल होने के बाद मामला पुलिस तक पहुंचा है. सीओ डॉ. रवि शंकर का कहना है कि छात्र को स्कूल के अन्य छात्रों द्वारा पिटवाने का वीडियो सामने आया है. आया है. साथ ही महिला शिक्षक द्वारा धार्मिक टिप्पणी किए जाने का मामला सामने आया है. मामले की जांच की जा रही है. मंसूरपुर थाना प्रभारी को जांच करने के आदेश जारी कर दिए हैं.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

सामने आई ये जानकारी

वही इस घटना की जानकारी देते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी शुभम शुक्ला ने बताया कि, ‘सोशल मीडिया पर एक नेहा पब्लिक स्कूल का वीडियो वायरल हो रहा है. उसमें बच्चों से एक बच्चे की पिटाई कराई जा रही है. वहीं उसमें दो टीचर भी दिखाई दे रहे हैं. इन दोनों टीचर्स के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. साथ ही स्कूल मैनेजमेंट के खिलाफ भी इसमें कार्रवाई की जाएगी. कल हमारी टीम इसमें जांच भी करेगी एवं यह मामला पुलिस के संज्ञान में भी है.’

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT