गाजियाबाद: एलिवेटेड रोड पर लगे CCTV कैमरों के हुड़दंगियों ने काटे तार, 10 पुलिसवाले हुए लाइन हाजिर

मयंक गौड़

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Ghaziabad News: रील बनाने के शौकीन और हुड़दंगियों के कारण गाजियाबाद की एलिवेटेड रोड, पुलिस के लिए अक्सर मुसीबत का सबब बनती हुई दिखाई दी है, पर इस बार खबर रील बनाने या हुड़दंगइयों की नहीं है. बल्कि इस बार खबर यहां लगे सीसीटीवी कैमरों को लेकर है. बता दें कि असामाजिक तत्वों ने यहां लगे सीसीटीवी कैमरों का तार 27 जगह से काट दिया है. वहीं, इस मामले में कार्रवाई करते हुए 10 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है.

विस्तार से जानिए पूरा मामला

आपको बता दें कि एलिवेटेड रोड पर निगरानी के लिए बीती 13 तारीख को 45 से अधिक जगह हाई रेज्युलेशन और नाइट विजन कैमरे लगाए गए थे. इसके लिए वसुंधरा चौकी में एक कंट्रोल रूम भी बनाया गया था. कंट्रोल रूम के उद्घाटन को करीब एक हफ्ता भी नहीं बीता था कि 19 तारीख को कैमरों ने काम करना बंद कर दिया. पहले पुलिसकर्मियों ने यह समझा कि हवा या मौसम खराब होने के कारण सीसीटीवी कैमरे काम नहीं कर रहे हैं, पर जब काफी देर तक कैमरों ने काम नहीं किया तो टेक्नीशियन को बुलाकर जांच कराई गई. जांच में पता चला कि एलिवेटेड रोड के लगाए गए कैमरों के वायर 27 जगह से कटे हुए हैं.

उद्यमियों की मदद से लगाए गए थे कैमरे

एलिवेटेड रोड पर 45 सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम गाजियाबाद के उद्यमियों की मदद से कराया गया था जिसकी देखभाल की जिम्मेदारी स्थानीय पुलिस पर थी. अपनी जिम्मेदारी का सही से निर्वहन न करने के कारण यहां पीसीआर गस्त में लगाए गए 10 पुलिसकर्मियों को डीसीपी ट्रांस हिंडन द्वारा लाइन हाजिर कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

पुलिस जुटी आरोपी को तलाशने में

वहीं, अब सीसीटीवी कैमरे की वायरिंग दोबारा से सही कराई जा रही है और वायरिंग काटने वाले अज्ञात शख्स के खिलाफ एफआईआर पुलिस द्वारा दर्ज की गई है. पुलिस द्वारा 5 टीमों का गठन कर इस तरह की हरकत करने वाले व्यक्ति की तलाश शुरू की गई है.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT