फतेहपुर में पत्रकार दिलीप सैनी की हत्या के बाद पत्नी मनोरमा राजपूत सामने आईं, दर्दनाक कहानी बताई

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Fatehpur Journalist murder news: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में न्यूज एजेंसी के पत्रकार दिलीप सैनी की हत्या का मामला गरमाया हुआ है. चाकू-छूरे, लाठी-डंडे और बंदूक से हमला कर सरेआम पत्रकार की हत्या ने यूपी में लॉ एंड ऑर्डर मजबूत होने के दावे पर भी बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है. इस बीच मारे गए पत्रकार की पत्नी मनोरमा राजपूत सामने आई हैं. उन्होंने यूपी Tak के साथ बातचीत में पूरे घटनाक्रम का सिलसिलेवार खुलासा किया है. 

आपको बता दें कि दिवाली से ठीक एक दिन पहले 30 अक्टूबर को फतेहपुर यार्ड में दिलीप सैनी की हत्या की गई. हमलावरों ने उनके साथ मौजूद उनके एक और मित्र को भी गंभीर रूप से घायल कर दिया. अब उनकी पत्नी मनोरमा का दावा है कि प्रॉपर्टी के विवाद में उनके पति की हत्या की गई है. पत्नी के मुताबिक तीन सालों से हमलावर आलोक तिवारी उर्फ अक्कू के साथ उसके पति का प्रॉपर्टी का साझा कारोबार चल रहा था. उसी से जुड़े विवाद में दिलीप सैनी की हत्या कर दी गई. आपको बता दें कि पुलिस ने इस मामले में 9 नामजद 5-6 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर रखा है. पुलिस के मुताबिक अब तक 4 आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है. 

पत्रकार दिलीप सैनी की पत्नी मनोरमा राजपूत का कहना है कि मेरी पत्नी की हत्या प्रॉपर्टी के विवाद में हुई है. इससे पहले भी दो से तीन बार विवाद हो चुका था लेकिन सब कुछ सही हो गया था. मनोरमा कहती हैं, 'मेरे पति दिन का रुटीन मुझे हमेशा बताते थे. किससे झगड़ा हुआ किससे बहस हुई ये सब बताते थे. उस रात भी वॉट्सऐप पर बात हुई थी. नामजद आरोपियों के साथ समझौता कराया. आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी. फिर वो यार्ड पर आए. माफी मांगी और थार खरीदने की पार्टी मांगने लगे. पति ने उन्हें अंदर बुलाया. और अचानक से अंदर आकर उन्होंने मेरे पति को चाकू मार दिया. सात-आठ लोग अंदर आ गए. सभी ने मिलकर मेरे पति को बेरहमी से मारा. चाकू और गोली मारी गई.'

 

 

क्या है पूरा मामला? 

फतेहपुर जिले में सदर कोतवाली क्षेत्र में बुधवार की रात धारदार हथियारों से हमलाकर पत्रकार दिलीप सैनी की हत्या कर दी गई. हमले में उनका एक साथी गंभीर रूप से घायल है.  फतेहपुर जिले के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) विजय शंकर मिश्रा ने बताया कि शहर की सदर कोतवाली क्षेत्र के भिटौरा बाइपास के नजदीक बुधवार की रात कुछ लोगों ने एक समाचार एजेंसी के फतेहपुर जिला स्तरीय संवाददाता दिलीप सैनी (45) पर चाकुओं से हमला कर दिया. उनके बचाव में आए उनके साथी शाहिद खान को भी गंभीर रूप से घायल कर दिया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि इलाज के दौरान कानपुर के  अस्पताल में सैनी की मृत्यु हो गई, जबकि खान का अभी इलाज चल रहा है. 

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

पुलिस अधिकारी ने बताया कि अब तक जांच में सामने आया है कि दोनों पक्षों में जमीन को लेकर विवाद चल रहा था, संभवतः इसी के चलते यह घटना हुई है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

यहां वीडियो में देखिए दिलीप सैनी की पत्नी ने क्या कुछ बोला है

 

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT