DM-SP Gazipur: गाजीपुर की चर्चित डीएम आर्यका अखौरी SP के साथ नाव पर बैठ एक्शन मोड में दिखीं, माजरा क्या है?

विनय कुमार सिंह

ADVERTISEMENT

Ghazipur News
Ghazipur News
social share
google news

DM-SP Ghazipur : गाजीपुर में लोक आस्था के पर्व Chhath को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से मनाने के लिए जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. बता दें कि खुद जिलाधिकारी आर्यका अखौरी और पुलिस अधीक्षक डॉ. इरज रजा ने गाजीपुर के विभिन्न गंगा घाटों का निरीक्षण किया है. छठ पर्व के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं. 

जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने नाव में सवार होकर गंगा घाटों का निरीक्षण किया है. इस दौरान उन्होंने घाटों पर साफ-सफाई, व्रती महिलाओं के लिए रास्तों की व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था, और अन्य जरूरी सुविधाओं का जायजा लिया. दोनों अधिकारियों ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं की सुविधा में किसी प्रकार की कमी न हो. 

 

 

छठ के लिए विशेष सुरक्षा इंतजाम

Gazipur  में गंगा नदी वाराणसी से बलिया जिले तक लगभग 70 किलोमीटर तक बहती है और यह पर्व के दौरान गाजीपुर और आस-पास के गांवों के लोगों के लिए आस्था का केंद्र बन जाता है. इस पर्व पर बड़ी संख्या में लोग नदियों के किनारे और तालाबों पर एकत्रित होते हैं. डीएम ने सभी तहसीलों के एसडीएम और अन्य अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे हर घाट पर गोताखोरों और पुलिस की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करें.

शांतिपूर्ण तरीके से मनाने का आह्वान

जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने बताया कि पिछले दो दिनों से वे एसपी के साथ नगर और ग्रामीण क्षेत्रों का निरीक्षण कर रही हैं और सभी व्यवस्थाओं की निगरानी कर रही हैं. उन्होंने कहा कि सभी श्रद्धालु शांतिपूर्वक और सुरक्षित रूप से छठ पर्व मना सकें, इसके लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है. इसके साथ ही, डीएम और एसपी ने सभी नागरिकों को छठ पूजा की शुभकामनाएं दी हैं. 


 

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT