6वीं, 8वीं में पढ़ने वाली लड़कियां बनीं संभल की पुलिस अधिकारी! IPS अनुकृति ने बच्चियों के सपनों को दिया आकार
संभल जिले में तैनात यूपी की तेजतर्रार आईपीएस अधिकारी अनुकृति शर्मा का एक सराहनीय काम चर्चा के केंद्र में है. बता दें कि संभल की ASP अनुकृति शर्मा की पहल पर नखासा थाना क्षेत्र के महमूदपुर इम्मा विद्यालय की कई छात्राओं को एक दिन के लिए पुलिस अधिकारी बनने का अनूठा अवसर मिला है.
ADVERTISEMENT
Sambhal News: संभल जिले में तैनात यूपी की तेजतर्रार आईपीएस अधिकारी अनुकृति शर्मा का एक सराहनीय काम चर्चा के केंद्र में है. बता दें कि संभल की ASP अनुकृति शर्मा की पहल पर नखासा थाना क्षेत्र के महमूदपुर इम्मा विद्यालय की कई छात्राओं को एक दिन के लिए पुलिस अधिकारी बनने का अनूठा अवसर मिला है. IPS अनुकृति ने यूपी Tak को बताया कि हाल ही में उन्होंने गांव का दौरा किया था. इस दौरान उन्होंने गांव की कई बच्चियों से बातचीत की और उनसे पूछा कि वे बड़े होकर क्या बनना चाहती हैं. इस बातचीत के आधार पर एक लिस्ट बनाई गई, जिसमें बच्चियों ने बताया कि उनका बड़े होकर क्या बनने का सपना है.
गौर करने वाली बात यह है कि इनमें से कुछ बच्चियों ने बड़े होकर IPS अधिकारी बनने की बात कही. इसके बाद, IPS अनुकृति ने इन बच्चियों को एक दिन के लिए पुलिस विभाग की विभिन्न जिम्मेदारियों को निभाने का मौका दिया. इस दौरान, छात्राओं को पुलिस अधिकारी की कुर्सी पर बैठाकर जिले की कमान सौंपी गई. इस विशेष अवसर पर छात्राएं बेहद खुश और उत्साहित नजर आईं.
किसे मिली क्या जिम्मेदारी?
इस पहल के तहत, कक्षा छठवीं की तनु रानी और सोनाक्षी को पुलिस अधीक्षक (SP) का पद सौंपा गया. कक्षा आठवीं की दो छात्रा जिनका नाम प्रियांशी हैं, उन्हें अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) बनाया गया. इसके अलावा, नेहा और अंतरिक्षा को क्षेत्राधिकारी (बहजोई) के रूप में जिम्मेदारी दी गई, जबकि कुमारी गुंजन और अंजली को प्रभारी निरीक्षक (बहजोई) का पद दिया गया.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
मालूम हो कि आईपीएस अनुकृति शर्मा की इस पहल की हर तरफ सराहना हो रही है. उन्होंने न केवल छात्राओं को प्रेरित किया, बल्कि उन्हें अपने सपनों को साकार होते देखने का भी अनुभव कराया. जिले में इस कदम की जमकर प्रशंसा हो रही है, और लोग इस बात से प्रभावित हैं कि किस तरह अनुकृति शर्मा ने बच्चियों को अपनी क्षमताओं पर विश्वास करने और समाज में बदलाव लाने के लिए प्रेरित किया.
कौन हैं IPS अनुकृति शर्मा
IPS अनुकृति शर्मा का जन्म 14 अक्टूबर 1987 को राजस्थान जिले के अजमेर में हुआ था. उसके बाद उनका परिवार जयपुर शिफ्ट हो गया. IPS अनुकृति के अनुसार, क्लास 6th तक उन्होंने कैंडलविक पब्लिक स्कूल से पढ़ाई की. इसके बाद इंडो भारत इंटरनेशल स्कूल से उन्होंने 10वीं और 12वीं की पढ़ाई की. फिर साल 2007 में अनुकृति ने IISER Kolkata से ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन किया. यहां उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उन्हें गोल्ड मेडल से भी नवाजा गया था.
फरवरी माह से संभल में तैनात हैं IPS अनुकृति
मालूम हो कि आईपीएस अनुकृति शर्मा को जनवरी 2022 में एसीपी लखनऊ के तौर पर पहली पोस्टिंग मिली. यहां अनुकृति की ओर से की गई पुलिसिंग की आज भी तारीफ होती है. फिलहाल आईपीएस अनुकृति साल 2024 के फरवरी महीने से एएसपी के पद पर संभल जिले में तैनात हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT