Sambhal News: ताजमहल देखने आए थे दंपति, होटल से पालतू फीमेल डॉग हुई लापता, खोजकर लाने वाले को मिलेंगे ₹10000
Sambhal News: उत्तर प्रदेश में आगरा के एक पांच सितारा होटल से पर्यटक दंपत्ति की पालतू फीमेल डॉग अचानक गायब हो गई है. पर्यटक दंपति आगरा में ताजमहल घूमने आए थे.
ADVERTISEMENT
Sambhal News: उत्तर प्रदेश में आगरा के एक पांच सितारा होटल से पर्यटक दंपत्ति की पालतू फीमेल डॉग अचानक गायब हो गई है. पर्यटक दंपति आगरा में Taj Mahal घूमने आए थे. अपने निजी पेट(pet Dog) के अचानक गायब हो जाने के कारण दंपति बहुत परेशान हैं. दंपति ने खोई हुई फीमेल डॉग को खोज कर लाने वाले के लिए 10 हजार रूपये का नगद इनाम भी रखा है. 1 मिनट 52 सेकंड के वीडियो में दीपायन नामक युवक पुरी घटना के बारे में बता रहा है. साथ ही उसकी पत्नी कस्तूरी अपने हाथ में फीमेल डॉग का फोटो लिए खड़ी हुई है.
गुरुग्राम से ताज का दीदार करने आए थे दीपायन और कस्तूरी
बता दें कि गुरुग्राम से आगरा घूमने आए पति-पत्नी अपने साथ अपने दो मेल-फीमेल डॉग्स को भी साथ लाए थे. दीपायन ने बताया कि वे एक नवंबर को आगरा के एक पांच सितारा होटल में आए थे. होटल पेट फ्रेंडली है, इसलिए इसे चुना गया था. 3 नवंबर की सुबह 8.30 बजे दीपयान अपनी पत्नी कस्तूरी के साथ फतेहपुर सीकरी घूमने निकले थे. दोनों मेल-फीमेल डॉग्स को उन्होंने होटल में ही पेट सिटिंग सर्विसिज के तहत छोड़ दिया था.
दीपायन ने वीडियो में बताया कि उनके पास 11.30 बजे होटल से फोन आया कि उनकी फीमेल डॉग कहीं चली गई है. डॉग के गुम होने की सुचना मिलते ही दोनों पति-पत्नी आनन-फानन में वापस होटल के लिए चल दिए. दोपहर 1 बजे दोनों होटल पहुंचे. आस पास के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज चेक किए गए तो पता लगा कि लास्ट टाइम डॉग को 3 नवंबर की सुबह 9.25 मिनट पर ताज मेट्रो स्टेशन के पास देखा गया था.
कैसी दिखती है दंपति की फीमेल डॉग?
Female Dog Lost:डॉग को ढूंढने के लिए पोस्टर छपवाए गए हैं, जिन्हे जगह-जगह बांटा जा रहा है. पर्यटक दंपति ने आगरा पुलिस कमिश्नरेट के अधिकारियों से भी संपर्क किया है और लिखित में तहरीर संबंधित थाने को दे दी है. दीपयान ने अपने वीडियो में बताया कि उनकी फीमेल डॉग का ग्रे हाऊंड है, उसकी गर्दन में एक चिप है. कोई भी वेटनररी चिकित्सक स्केन करके जानकारी कर सकता है. दीपयान ने यह भी बताया कि इस होटल को इसलिए चुना था क्यूंकि यहां उनके डॉग्स को कोई दिक्कत ना हो. होटल में पेट सिटिंग चार्ज भी दिया था. 3 घंटे के लिए 2 हजार रूपये होटल ने लिए थे. बावजूद इसके तीन घंटे बाद डॉग खो जाने की सुचना मिली.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT