'अगली बार सीने में गोली लगेगी', संभल के SP कृष्ण बिश्नोई ने दी चेतावनी तो बदमाश कान पकड़कर बोला सॉरी
Sambhal News: संभल जिले में मंदिरों में घंटा चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया. फिर एसपी ने बदमाश को दी बड़ी चेतावनी.
ADVERTISEMENT
Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में मंदिरों में घंटा चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया. घायल बदमाश जब जिला अस्पताल में भर्ती था, तब संभल के एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने उससे पूछताछ की. इस दौरान एसपी ने घायल बदमाश को कड़े अंदाज में दो टूक बड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि 'मंदिरों में घंटा चोरी क्यों करते हो...आगे से अगर चोरी करते हुए मुझे दिखाई दिए तो फिर गोली सीने में लगेगी...'
अब जानिए पूरा मामला
दरअसल, चंदौसी कोतवाली इलाके में पतरौआ रोड पर सैनिक चौराहे के पास शनिवार सुबह मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से घायल बदमाश शानू को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां घायल बदमाश से पूछताछ करने के लिए संभल जिले के एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई पहुंचे. एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने घायल बदमाश से संभल जिला अस्पताल में पूछताछ की तो घायल बदमाश ने संभल समेत आसपास के जिलों में केवल मंदिरों में ही घंटा चोरी करने की घटनाओं को अंजाम देने की बात कही. इस दौरान बदमाश ने मंदिरों में घंटा चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले गैंग में शामिल बदमाशों की कुंडली भी बताई.
एसपी ने बदमाश को दी बड़ी चेतावनी
सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि एसपी कृष्ण विश्नोई ने बदमाश से पूछा कि 'क्या नाम है तुम्हारा...मंदिरों में घंटा चोरी क्यों करते हो और कितने मंदिरों में चोरी की है...' इस पर बदमाश ने एसपी के सामने कान पड़कर गिरगाड़ते हुए माफी मांगी. इसके बाद एसपी ने दो टूक शब्दों में कहा कि, 'आगे से अगर चोरी करते हुए मुझे दिखाई दिए तो फिर गोली सीने में लगेगी...कहां लगेगी...सीने में लगेगी...'
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT