संभल की अनार वाली मस्जिद के इमाम तहजीब के खिलाफ पुलिस ने क्यों की कार्रवाई? जिसकी हो रही खूब चर्चा

अभिनव माथुर

ADVERTISEMENT

Sambhal
Sambhal
social share
google news

UP News: उत्तर प्रदेश का संभल इस समय चर्चाओं में बना हुआ है. जब से यहां हिंसा हुई है, उसके बाद से ही पुलिस का सख्त एक्शन देखने को मिल रहा है. अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है तो बिजली चोरी के खिलाफ भी सख्त कदम उठाया जा रहा है. इसी बीच संभल में इमाम की गिरफ्तारी भी खासा चर्चाओं में बनी हुई है.

दरअसल जुम्मे की नमाज के दौरान अनार वाली मस्जिद के अंदर से लाउडस्पीकर से अजान की तेज आवाज सुनाई दी, तो पुलिस अधिकारी भारी पुलिस फोर्स के साथ मस्जिद के बाहर पहुंच गए. इसके बाद पुलिस अधिकारियों ने मस्जिद के इमाम को मस्जिद से बाहर बुलाया और उसे गिरफ्तार कर लिया.

बता दें कि जुम्मे से 2 दिन पहले ही संभल के सभी धर्मगुरुओं के साथ एसपी और सीओ ने बैठक की थी, जिसमें सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए कहा गया था कि  धार्मिक स्थल में लगे हुए माइक की आवाज कम कर दें और उसे बाहर नहीं आने दे. मगर मौलाना ने पुलिस की अपील को अनसुना कर दिया.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

संभल की अनार वाली मस्जिद का मामला

बता दें कि जहां हिंसा हुई थी, वहां पुलिस अधिकारी फोर्स के साथ गश्त कर रहे थे. तभी जामा मस्जिद से कुछ दूरी पर स्थित अनार वाली मस्जिद से लाउडस्पीकर से अज़ान होने की तेज आवाज सुनाई दी. एएसपी और सीओ पुलिस फोर्स को लेकर अनार वाली मस्जिद के बाहर पहुंच गए. जिसके बाद पुलिस अधिकारियों ने अनार वाली मस्जिद के अंदर से मस्जिद के जिम्मेदारों को बाहर बुलाया तो मस्जिद के इमाम बाहर निकलकर आए.

आपको ये भी बता दें कि एडिशनल एसपी और सीओ ने 2 दिन पहले हुई बैठक की याद मस्जिद के इमाम को दिलाई. इस दौरान पुलिस अधिकारियों के आदेश पर पुलिस ने मस्जिद के इमाम को गिरफ्तार कर लिया. 

ADVERTISEMENT

इमाम पर हुई कार्रवाई 

बता दें कि संभल कोतवाली पुलिस ने नखासा थाना इलाके के मंडलाई गांव के निवासी इमाम तहजीब का शांतिभंग में चालान करके उप जिलामजिस्ट्रेट की कोर्ट में पेश किया है. इसके बाद उप जिलामजिस्ट्रेट की कोर्ट ने इमाम को दो लाख रुपए के मुचलके से पाबंद करते हुए जमानत दे दी. 

इमाम ने क्या कहा? 

गिरफ्तार किए गए अनार वाली मस्जिद के इमाम तहजीब का कहना है कि उसे इस मामले की जानकारी नहीं थी. उसका कहना है कि उसे बैठक में भी नहीं बुलाया गया था.

ADVERTISEMENT

एसडीएम ये बोलीं

इस पूरे मामले पर उप जिला मजिस्ट्रेट डॉ वंदना मिश्रा ने कहा, लाउडस्पीकर बैन है और अनार वाली मस्जिद में तेज लाउडस्पीकर बजाने को लेकर इमाम के खिलाफ कार्रवाई की गई है. 

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT