पुलिस भर्ती देने पहुंची ये महिला पुलिसवालों से ही क्यों भिड़ गई, संभल से सामने आई ये कहानी

अनूप कुमार

ADVERTISEMENT

Sambhal News
Sambhal News
social share
google news

Sambhal News : संभल जनपद के शंकर शरण भूँषण जनता इंटर कॉलेज में पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान एक महिला अभ्यर्थी और यातायात पुलिस के बीच नोकझोंक का मामला सामने आया है. महिला अभ्यर्थी बिजनौर से परीक्षा देने आई थी और उसने दुर्भाग्यवश अपनी कार को सड़क किनारे पार्क कर दिया. दूसरी पारी में परीक्षा देने के बाद जब वह वापस आई, तो उसने देखा कि उसकी कार को यातायात पुलिस घेरे खड़ी है और उसके पति से बहस हो रही है.

महिला पुलिसवालों से ही भिड़ गई

यातायात पुलिस का कहना है कि, अभ्यर्थियों के लिए विशेष कार पार्किंग की व्यवस्था की गई थी और इसका पालन न करने पर कार का चालान काटा गया. पुलिस का आरोप है कि सड़क पर कार पार्क करने से यातायात में बाधा उत्पन्न हुई. लेकिन महिला अभ्यर्थी ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस उनके पति से चालान ना काटने के बदले में पैसे मांग रही थी.

इस विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वाइरल हो रहा है, जहां लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ लोग महिला अभ्यर्थी के पक्ष में बोल रहे हैं, जबकि अन्य यातायात नियमों के पालन की आवश्यकता पर जोर दे रहे हैं. इतनी संवेदनशील स्थिति में, जहां अभ्यर्थी अपने भविष्य की चिंता में हैं, वहां इस प्रकार की घटनाएं परीक्षा प्रक्रिया पर सवाल खड़े करती हैं. संबंधित अधिकारियों को इस मामले की गहन जांच करनी चाहिए ताकि सत्य सामने आए और दोषियों पर उचित कार्रवाई हो सके. 

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT