नोएडा में फिर दिखा पिटबुल का आतंक, छोटे भाई को बचाने आए बड़े भाई को भी किया लहूलुहान

अरुण त्यागी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Noida News: उत्तर प्रदेश के नोएडा में कुत्तों के हमलों के मामले कम होने के नाम ही नहीं ले रहे हैं. वहीं पिटबुल के हमलो के मामले भी लगातार सामने आ रही है. वहीं शनिवार को ग्रेटर नोएडा में पिटबुल के हमले की एक और वारदात सामने आई है. ग्रेटर नोएडा के कासना थाना क्षेत्र में  दिल्ली पुलिस में तैनात दरोगा के 2 बेटों पर पिटबुल ने हमला कर उन्हें काट लिया है.

छोटे भाई को बचाने आए बड़ा भाई भी घायल

बता दें कि ग्रेटर नोएडा के कासना थाना क्षेत्र में दिल्ली पुलिस के दरोगा के दो बेटों को पिटबुल कुत्ते ने काट कर लहूलुहान कर दिया है. पिटबुल ने पहले छोटे भाई पर हमला किया और उसे बचाने आए बड़े भाई को भी घायल कर दिया. पिटलबुल के हमले के बाद दो भाइयों को घायल अवस्था में अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज जारी है.

पुलिस ने की ये कार्रवाई

वहीं इस घटना के बाद पीड़ित परिवार की ओर से कासना थाना क्षेत्र में कुत्ते के मालिक के खिलाफ तहरीर दी गई. वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोप है कि पिटबुल गली में खुला घुम रहा था, जिससे उसने दोनों भाइयों पर हमला कर दिया. बता दें कि पिछले कुछ दिनों से उत्तर प्रदेश में लगातार कुत्तों की हमले की खबर सामने आ रही है. पिछले साल लखनऊ की एक महिला पर उसके ही पालतू पिटबुल ने हमला करके बुरी तरह से घायल कर दिया था, जिसके बाद उसकी मौत हो जाती है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

इसे भी पढें – गोरखपुर चिड़ियाघर पहुंचने से पहले ही हीट स्ट्रोक से अजगरों की मौत, अब किया जा रहा ये इंतजाम

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT