अतीक अहमद का सताया एक और परिवार सामने आया, 27 साल पहले जब इस घर के लड़के को मारी गई थी गोली

आनंद राज

ADVERTISEMENT

UpTak
UpTak
social share
google news

अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद यूपी पुलिस ने टॉप-20 ऐसे लोगों की लिस्ट जारी की है जो माफिया डॉन अतीक अहमद से पीड़ित थे. पुलिस की जारी लिस्ट में प्रयागराज के खुल्दाबाद के रहने वाले साहू परिवार का नाम भी शामिल है. अतीक अहमद के बाहुबल और राजनीतिक पहुंच की वजह से यह परिवार बीते 27 सालों तक चुप रहा और अपने गम को अपने सीने में ही दबाए रखा. मगर अब जब अतीक का पूरा साम्राज्य मिट्टी में मिल चुका है तब इस परिवार ने अपनी चुप्पी तोड़ी है.

माफिया अतीक की हत्या के बाद अब अशोक साहू के बड़े भाई और भतीजे ने उस घटना को याद किया है, जिसके बारे में वह पिछले 27 सालों से कही जिक्र तक नहीं करते थे. बता दें कि साल 1996 में प्रयागराज के सिविल लाइंस अग्रवाल अस्पताल के पास एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हत्या का आरोप अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ पर लगा था. ये हत्या साहू परिवार के बेटे अशोक साहू की हुई थी.

ये भी पढ़ें: जब अतीक अहमद ने जेल से फोन कर नेता को जबर धमकाया, बोला- घर गाड़ी कुछ भी बेच मगर…

आखिर क्या था पूरा मामला

अशोक साहू प्रयागराज के खुल्दाबाद इलाके के हिम्मतगंज के रहने वाले थे. वह अपनी गली से अपनी कार में सवार होकर कही जा रहे थे. उसी दौरान उनकी कार अशरफ की गाड़ी के सामने आ गई. परिवार के मुताबिक, अशोक साहू की गाड़ी का पीछे जाना मुश्किल था. मगर अतीक अहमद के छोटे भाई अशरफ ने अशोक साहू से कहा कि तुम अपनी गाड़ी पीछे करो ताकि मैं अपनी गाड़ी पहले निकाल लू.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

अशरफ की बात सुनकर अशोक साहू ने कहा कि तुम अपनी कार पीछे कर लो, जिससे मैं अपनी कार पहले निकल लूं. इस बात पर अशरफ को गुस्सा आ गया. अशरफ ने कहा कि तुम जानते नहीं मुझें. मैं कौन हूं. मैं अतीक अहमद का भाई हूं. मगर अशोक साहू अशरफ के सामने झुकें नहीं और अशरफ से बहस करने लगे. थोड़ी देर बाद ये मामला खत्म हो गया और दोनों अपने-अपने रास्ते निकल लिए.

अतीक बोला- तुमने ये सही नहीं किया

अशोक साहू के मन में था कि उनकी बहस अतीक अहमद के भाई अशरफ से हुई है. ऐसे में अशोक साहू ने अतीक अहमद से मिल कर पूरी कहानी बयां की. परिजनों के मुताबिक, अतीक अहमद ने पूरी बात सुनने के बाद कहा कि तुम भी भाई हो और वह तो मेरा छोटा भाई है, जाने दो. मगर अशोक साहू सुनों, तुमने ये सही नहीं किया.

ADVERTISEMENT

और फिर चल गई गोली

अशोक साहू के परिवार के मुताबिक, इस घटना के कुछ ही दिनों बाद 19 जनवरी 1996 के दिन अशोक साहू की प्रयागराज के सिविल लाइंस अग्रवाल अस्पताल के पास गोली मार कर हत्या कर दी गई. इस हत्या का आरोप  साहू परिवार ने अतीक अहमद और अशरफ पर लगाया.

ये भी पढ़ें: होटल से पैदल निकले और अतीक-अशरफ पर दाग दी गोलियां, पास में था थाना, जानें UP Tak की पड़ताल

सालों तक चुप रहा परिवार

माफिया डॉन अतीक अहमद जुर्म के साथ राजनीति में भी कदम रख चुका था. पूरे इलाके में उसकी तूती बोलती थी. अतीक का सिक्का पूरे इलाके में चलता था. ऐसे में अशोक साहू का परिवार चुप रहा. उसे इंसाफ नहीं मिला. वह अपना दर्द किया को बयां तक नहीं कर पाया.

ADVERTISEMENT

अतीक ने बनाया कई बार समझौते का दबाव

अशोक साहू के परिवार का कहना है कि अतीक पिछले कई सालों से लगातार उनपर समझौते का दबाव बनाता आ रहा था. मगर परिवार समझौते के लिए राजी नहीं हुआ. अशोक साहू के बड़े भाई का कहना है कि हमसे पर कई बार समझौता करने की बात अतीक अहमद ने कही थी. इसके साथ अतीक ये भी कहता था कि अगर समझौता नहीं करोगे तो जिस तरह तुम्हारे भाई की हत्या हुई वैसे तुम लोग भी चले जाओगे.

अतीक और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद साहू परिवार खुश है. परिवार ने राहत की सांस ली है. मगर परिवार का अब भी कहना है कि अतीक और अशरफ की हत्या के बाद भी उनके बेटे की हत्या में शामिल कई लोग अभी जिंदा हैं, जिनसे उन्हें जान का खतरा है. इसलिए हमें भी सुरक्षा मुहैया कराई जाए.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT