अतीक-अशरफ, असद मारे गए और उधर अब उमेश पाल और 2 सिपाहियों की हत्या में हो गया नया खुलासा
Prayagraj News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. एफएसएल की रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि माफिया…
ADVERTISEMENT
Prayagraj News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. एफएसएल की रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि माफिया अतीक अहमद की पिस्टल से ही उमेश पाल और यूपी पुलिस के 2 जवानों की हत्या की गई थी. बता दें कि उमेश पाल और उनकी सुरक्षा में लगे 2 सुरक्षाकर्मियों पर माफिया डॉन अतीक अहमद ने हमला करवाया था. इस हमले में अतीक का बेटा असद और अतीक के करीबी शामिल थे. इस शूटआउट में उमेश पाल और दोनों सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई थी.
अब खुलासा हुआ है कि उमेश पाल और दोनों गनर की हत्या में जिस पिस्टल का इस्तेमाल हुआ, वह माफिया अतीक की पिस्टल थी. मिली जानकारी के मुताबिक, ये खुलासा उमेश पाल के शरीर में फंसी गोलियों की जांच रिपोर्ट से हुआ है.
ऑटो कोल्ट पिस्टल से हुई थी तीनों की हत्या
आपको बता दें कि अतीक और अशरफ को लेकर पुलिस कसारी मसारी में नाटे तिराहे पर गई थी. उस खंडहर नुमा मकान से पुलिस को ये कोल्ट पिस्टर बरामद हुई थी. अब सामने आया है कि इसी पिस्टल से उमेश पाल और उनकी सुरक्षा में लगे दोनों गनरों की मौत हुई थी.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
मिली जानकारी के मुताबिक, यह पिस्टल अतीक का बेटा असद चला रहा था. आपको बता दें कि अतीक के बेटे असद को एसटीएफ और पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया था.
एफएसएल रिपोर्ट आई पॉजिटिव
आपको बता दें कि एफएसएल रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई है, जिसके बाद साफ हो गया है कि उमेश पाल शूटआउट में अतीक की पिस्टल का इस्तेमाल किया गया था. बता दें कि शूटआउट की जो वीडियो वायरल हुई थी उसमें अतीक का बेटा असद जो पिस्टल चला रहा था, वह उसके पिता अतीक की ही पिस्टल थी.
ADVERTISEMENT
विजय चौधरी ने मारी थी उमेश पाल को पहली गोली
रिपोर्ट यह ये भी खुलासा हुआ है कि विजय चौधरी उर्फ उस्मान ने 32 बोर की पिस्टल से उमेश पाल को पहली गोली मारी थी. इस शूटआउट के बाद एसटीएफ ने विजय चौधरी उर्फ उस्मान को एनकाउंटर में मार गिराया था. आपको बता दें कि शूटर्स को सजा दिलाने के लिए एफएसएल की रिपोर्ट सबसे अहम मानी जाती है.
गौरतलब है कि इस हत्याकांड ने माफिया अतीक के परिवार को बर्बाद कर दिया है. इस शूटआउट में अतीक के परिवार का नाम सामने आया था. इस हत्याकांड के बाद एसटीएफ ने जहां अतीक के बेटे असद अहमद का एनकाउंटर कर दिया था तो वहीं अतीक और अशरफ की भी पुलिस हिरासत में हत्या कर दी गई थी.
ADVERTISEMENT
अतीक की पत्नी समेत कई आरोपी अभी भी हैं परिवार
बता दें कि इस शूटआउट में और इसकी साजिश में शामिल कई अपराधी अभी भी एसटीएफ की पकड़ से फरार है. इसमें इनामी बमबाज गुड्डू मुस्लिम, साबिर और अरमान का नाम शामिल है. इसी के साथ अतीक और अशरफ की पत्नी शाइस्ता और जैनब भी एसटीएफ की पकड़ से फरार है.
ADVERTISEMENT