पुलिस में भर्ती होना चाहती थी प्रयागराज की छात्रा, एक वीडियो ने सब कुछ कर दिया तबाह
Prayagraj News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक छात्रा ने कथित तौर से फांसी लगाकर अपनी…
ADVERTISEMENT
Prayagraj News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक छात्रा ने कथित तौर से फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. मृतक छात्रा के परिजनों का आरोप है कि बेटी ने टीचर के डांटने के बाद फांसी लगाई है. परिजनों का कहना है कि बेटी ने अपने टीचर का डांस करते हुए वीडियो स्टेटस पर लगा दिया था. इसके बाद टीचर ने उसे बहुत डांटा था.
परिजनों का आरोप है कि टीचर ने उनकी बेटी को इसके बाद इतना डांटा कि उनकी बेटी डर गई और तनाव में आ गई. परिजनों का आरोप है कि टीचर ने छात्रा को स्कूल से निकलवाने तक की धमकी दी थी, जिससे छात्रा काफी डर गई थी.
पुलिस में भर्ती होना चाहती थी बेटी
मिली जानकारी के मुताबिक, कक्षा 11वीं में पढ़ने वाली मृतक छात्रा के परिवार की आर्थिक हालत ठीक नहीं थी. मगर माता-पिता अपनी बेटी को फिर भी शहर के एक नामी स्कूल में पढ़ा रहे थे. मृतिका का सपना पुलिस में भर्ती होना था.
परिवार का कहना है कि बेटी पढ़ने में तेज थी. बता दें कि मृतक छात्रा की मां घरों में खाना बनाती है तो वहीं पिता बाटी-चोखा की दुकान चलाते हैं. परिजनों का कहना है कि एक स्टेटस और टीचर की डांट ने उनकी बेटी की जान ले ली. छात्रा की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है. परिवार के सपने टूट गए हैं. परिवार अब इंसाफ की मांग कर रहा है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
परिवार ने लगाया पुलिस पर ये आरोप
परिजनों के मुताबिक, उन्होंने स्कूल में प्रिसिंपल से मिलने की कोशिश की तो स्कूल प्रशासन ने पुलिस बुलाकर उन्हें अंदर नहीं जाने दिया. परिवार का आरोप है कि पुलिस उनका केस दर्ज नहीं कर रही है. दूसरी तरफ स्कूल प्रिंसिपल ने मृतक छात्रा के परिजनों के आरोपों को गलत बताया है.
प्रिंसिपल के मुताबिक, टीचर्स-डे पर बच्चे और स्कूल टीचर सब डांस कर रहे थे. वहां मोबाइल लाने की इजाजत नहीं थी. इस दौरान किसी छात्रा ने मोबाइल पर वीडियो बना ली. मृतक छात्रा ने वह वीडियो अपने मोबाइल स्टेटस पर लगा दी. इसकी शिकायत की गई. छात्रा ने फांसी क्यों लगाई है यह जांच का विषय है. छात्रा के इस कदम से स्कूल प्रशासन भी काफी दुखी है.
ADVERTISEMENT
फिलहाल मृतक छात्रा के परिजन पुलिस से इंसाफ की मांग कर रहे हैं. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT