प्रयागराज : उमेश पाल के घर सांत्वना देने पहुंचीं विधायक पूजा पाल की परिवार से हुई बहस
Uttar Pradesh News: यूपी के प्रयागराज में शुक्रवार की रात को विधायक राजू पाल हत्याकांड (Raju Pal Murder Case) में मुख्य गवाह रहे उमेश पाल…
ADVERTISEMENT
Uttar Pradesh News: यूपी के प्रयागराज में शुक्रवार की रात को विधायक राजू पाल हत्याकांड (Raju Pal Murder Case) में मुख्य गवाह रहे उमेश पाल की गोली और बम मारकर हत्या कर दी गई. बता दें कि इस हत्याकांड में यूपी के बाहुबली नेता अतीक अहमद और उसके बेटों का नाम सामने आ रहा है. वहीं इस हत्याकांड के बाद सांत्वना देने पहुंचीं सपा विधायक पूजा पाल से उमेश पाल के घर की महिलाओं से विवाद हो गया. परिवार के अन्य सदस्यों ने किसी तरह बीच बचाव कर मामला शांत कराया.
सपा विधायक से हुई बहस
मिली जानकारी के मुताबिक बहस के दौरान उमेश पाल से अतीक अहमद से नजदीकी की भी बात की जा रही थी. पूजा पाल ने आरोप लगाया था कि उमेश पाल अतीक अहमद से मिल गया है इसलिए वह गवाही देने में रुचि नहीं दिखा रहा है. इसको लेकर दोनों के परिवारों में खटास पैदा हो गई थी. वहीं उमेश पाल के परिजनों का कहना है कि जिस विधायक को इंसाफ दिलाने के लिए उमेश पाल ने अपनी जान दे दी, उनकी पत्नी पूजा पाल उनसे मिलने तक नहीं आईं.
बता दें कि उमेश पाल ने राजू पाल हत्याकांड में मुख्य गवाह जरूर था लेकिन उसने अतीक अहमद के पक्ष में गवाही दी थी. हालांकि उमेश पाल ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कराते हुए आरोप लगाया था कि अतीक अहमद ने उसका अपहरण कर जबरन अपने पक्ष में गवाही करवाई है. अतीक अहमद के पक्ष में गवाही करने पर ही उमेश पाल और पूजा पाल के बीच मनमुटाव होने की भी बात कही जा रही है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
सपा विधायक ने जताया जान का खतरा
उमेश पाल हत्याकांड में परिवार से मिलने के बाद राजू पाल की पत्नी और सपा विधायक पूजा पाल ने कहा है कि इस घटना के बाद अब मुझे भी डर है. हमारा मुकदमा भी ट्रायल पर है. अगर ऐसी घटना होगी तो कौन गवाही देगा, मेरे तो गवाह बहुत गरीब और आम लोग हैं. वहीं उमेश पाल के परिवार से हुई बहस पर पूजा पाल ने कहा कि बहस की बात नही है, पर जब कुछ गलत देखा जाएगा तो बोला जाएगा. कुछ हमको देखने को मिला तो खराब लगा.
ADVERTISEMENT