60 घंटे चली छापेमारी के बाद घर से बाहर आए आजम खान और अंदर की सारी बातें बताईं
Uttar Pradesh News : समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान (Azam Khan) के घर पर पिछले तीन दिनों से जारी आयकर विभाग की रेड शुक्रवार…
ADVERTISEMENT
Uttar Pradesh News : समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान (Azam Khan) के घर पर पिछले तीन दिनों से जारी आयकर विभाग की रेड शुक्रवार शाम को खत्म हो गई है. बता दें कि IT के इस मैराथन रेड का आज तीसरा दिन था. करीब 60 घंटे की छापेमारी शुक्रवार की शाम खत्म हुई. IT की 40 सदस्यीय टीम अधिकारियों समेत घर से बाहर निकली और अपने वाहन में बैठकर चली गई. इस दौरान आजम, उनके दोनों बेटे अब्दुल्ला, अदीब IT टीम को गेट के बाहर तक विदा करने आए.
'दुआ जारी रखें, जुल्म अभी जारी है…'
अपने आवास पर आयकर विभाग की छापेमारी पर सपा नेता आज़म ख़ान ने कहा कि IT टीम 13 तारीख की सुबह 7 बजे आई और घर की तलाशी ली। IT रेड पर और क्या बोले सपा नेता, सुनिए।#ITRaid #SamajwadiParty #AzamKhan #Rampur pic.twitter.com/pQGxIeyPX5
— UP Tak (@UPTakOfficial) September 15, 2023
आजम खान ने कही ये बात
वहीं तीन दिनों तक चली आयकर विभाग के इस रेड पर आजम खान ने बताया कि, ‘आईटी टीम 13 सितंबर को सुबह लगभग 7 बजे आई उनके घर पर आई और उन्होंने कागजात दिखाए. वे आईटी से थे. हमें उम्मीद नहीं थी की ये लोग हमारे घर आएंगे. इन लोगों ने हमारे घर की तलाशी ली, बेटे अब्दुल्लाह के कमरे की भी तलाशी ली. उन्होंने सभी फाइलों, कागजातों को देखा.’ आजम खान ने आगे बताया कि, ‘हमारे से ये दिक्कत थी कु कुछ दिनों पहले बारिश हुई थी जिसके कारण मेरे पूरे घर में पानी लग गया था. जिसके कारण पूरा सामान बिखरा पड़ा था. अब इसको समेटने में ना जाने कितना वक्त लगेगा.’
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
सपा नेता आज़म ख़ान के घर IT की रेड खत्म, 60 घंटे की कार्रवाई के बाद आयकर विभाग के अधिकारी और SSB के सुरक्षाकर्मी आज़म के घर से हुए रवाना। आयकर विभाग की कार्रवाई पर कुछ भी बोलने से बचते दिखे सपा नेता।#ITRaid #SamajwadiParty #AzamKhan #Rampur pic.twitter.com/eOUKTsLy9T
— UP Tak (@UPTakOfficial) September 15, 2023
बता दें कि IT की रेड के दौरान आजम खान अपनी पत्नी और बच्चों के साथ घर में मौजूद थे. बता दें कि पिछले 3 दिन की कार्रवाई के बाद आयकर विभाग के अधिकारियों का दावा है कि, ‘कैसे एक प्राइवेट ट्रस्ट होते हुए भी सरकारी विभागों का 150 करोड़ रुपए आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी में लगाया गया.’ ऐसा भी दावा है कि यूपी में समाजवादी पार्टी की सरकार के दौरान जब भी कैबिनेट से कॉलेज या फिर अन्य जनहित में कोई प्रोजेक्ट पास होता था, तो उसे कहीं और न बनाकर यूनिवर्सिटी के अंदर ही बना दिया गया. इससे पहले गुरुवार शाम आयकर विभाग के अपर निदेशक ध्रुव भी आजम खान के घर पहुंचे थे. इस दौरान टीम ने आजम के घर एक सुनार को भी बुलाया. वहीं, प्रिंटर भी मंगाया गया.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT