कम नहीं हो रहीं आजम की मुश्किलें, आज भी IT के 40 अधिकारी सपा नेता के घर में मार रहे छापा

आमिर खान

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Azam Khan News: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले ही हैं. बता दें कि कर चोरी के आरोप में इनकम टैक्स विभाग की टीम ने बुधवार को रामपुर स्थित आजम के घर और उनसे जुड़े ठिकानों पर छापा मारा. इनकम टैक्स विभाग की कार्रवाई आज यानी गुरुवार को भी जारी है. इनकम टैक्स विभाग की लगभग 40 लोगों की टीम अभी भी आजम खान की घर के अंदर मौजूद है. वहीं, सुरक्षा के मद्देनजर आजम खान के घर के बाहर अर्ध सैनिक बल तैनात किया गया है.

सूत्रों के मुताबिक, इनकम टैक्स विभाग की जांच आजम और उनके परिवार के सदस्यों द्वारा संचालित कुछ न्यासों से संबंधित है. वहीं, रामपुर के साथ-साथ सहारनपुर, लखनऊ, गाजियाबाद और मेरठ के अलावा पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश में कुछ परिसरों की तलाशी ले रही है.

IT ने आजम की करीबी एकता के घर भी मारा छापा

बता दें कि इसी सिलसिले में इनकम टैक्स विभाग की टीम ने गाजियाबाद के राजनगर इलाके में एकता कौशिक नामक महिला के घर पर भी छापा मारा था. बताया जा रहा है कि एकता कौशिक आजम खान की बेहद करीबी हैं और वो जौहर ट्रस्ट से भी जुड़ी हुई हैं.

कौन हैं एकता कौशिक?

मालूम हो कि एकता कौशिक आजम खान की बेहद करीबी हैं. जिस समय आजम जेल में बंद थे, उसे दौरान वह उनसे मुलाकात करने भी पहुंची थीं. जानकारी मिली है कि कुछ समय पहले जब आजम अस्पताल में भर्ती थे तब एकता उनकी देखरेख के लिए अस्पताल में रही थीं. वहीं, आपको बता दें कि एकता ने आजम के बड़े बेटे अदीब के साथ पढ़ाई की है और दोनों के बीच गहरी दोस्ती है. वहीं, साल 2020 में ‘X’ (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट करते हुए एकता ने आजम खान को अपने पिता स्वरुप बताया था.

सपा ने भाजपा पर बोला हमला

सपा की ओर से जारी बयान में यादव ने कहा, ”भाजपा सरकार का आचरण संविधान एवं लोकतंत्र विरोधी है. भाजपा सरकार विरोधी दलों के नेताओं के खिलाफ लगातार बदले की भावना से काम कर रही है. इससे पहले भी भाजपा ने मोहम्मद आजम खान की ईमानदार छवि को नुकसान पहुंचाने के लिए फर्जी मुकदमे लगाए थे. उन्हें कोर्ट से राहत मिली है.”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

 

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT