रामपुर में स्कूल चेक करने पहुंचे CMO तो प्रिंसिपल असमा परवीन ने हड़काया, बोलीं- बंदूक भी रखती हूं

आमिर खान

ADVERTISEMENT

Rampur News
Rampur News
social share
google news

Rampur news: अक्सर समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता आजम खान को लेकर चर्चा में रहने वाला रामपुर में इस वक्त एक लेडी प्रिंसिपल की दबंगई के चर्चे हो रहे हैं. इनका नाम असमा परवीन बताया जा रहा है. इनपर आरोप हैं कि इन्होंने स्कूल चेक करने पहुंचे CMO साहब को ही धमका दिया है. साफ कहा है कि वह किसी से डरती नहीं हैं और बंदूक भी रखती हैं. अब CMO ने इस मामले की शिकायत की है, तो शिक्षा विभाग कार्रवाई की बात कह रहा है. आइए आपको विस्तार से इस मामले की पूरी कहानी बताते हैं. 

असल में रामपुर में सरकारी प्राथमिक स्कूलों में स्टूडेंट्स को निपुण बनाने की मुहिम चलाई जा रही है. वैसे तो यह काम बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत है लेकिन जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक टास्क फोर्स बनाई गई है. इसमें अलग-अलग विभागों के अधिकारी शामिल हैं. ये स्कूलों की नियमित तौर पर जांच कर रहे हैं. 

ऐसी ही एक जांच करने के लिए रामपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एस पी सिंह बीते दिनों नगर क्षेत्र के किशनपुर अटरिया प्राथमिक विद्यालय पहुंचे. वहां मौजूद प्रधानाध्यापिका से छात्रों की प्रगति के बारे में जानना चाहा. सीएमओ साहब का आरोप है कि प्रधानाध्यापिका ने बेहद कड़े तेवर दिखाते हुए उन्हें तीखे जवाब दिए. यह पूछने पर कि क्या सभी छात्र निपुण हैं प्रधानाध्यापिका ने कहा की सभी गधे घोड़े नहीं हो सकते. 

 

 

इतना ही नहीं प्रधानाध्यापिका पर आरोप है कि उन्होंने सीएमओ साहब से यहां तक कह डाला कि मैं साथ मे दो नाली बंदूक रखती हूं. प्रधानाध्यापिका के इस आचरण से क्षुब्ध सीएमओ साहब तुरंत वहां से चले आए. जब जिलाधिकारी की अध्यक्षता में टास्क फोर्स की मीटिंग हुई, तो उन्होंने अपना दुखड़ा सभी अधिकारियों के सामने सुनाया. उनकी बात सुनकर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने अध्यापिका को कारण बताओं नोटिस जारी किया है. जवाब नहीं आने पर बीएसए रामपुर प्रधान अध्यापिका के खिलाफ कार्रवाई की बात कर रहे हैं.  

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

बेसिक शिक्षा अधिकारी ने क्या बताया? 

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रामपुर राघवेंद्र सिंह ने बताया कि सीएमओ साहब 11 जुलाई को प्राथमिक विद्यालय किशनपुर में निरीक्षण के लिए गए थे. 25 जुलाई को विभागीय मीटिंग में सीएमओ ने बताया कि मैंने वहां जाकर पूछा कि प्रधान अध्यापक कौन हैं, तो वहां की हेड मास्टर असमा परवीन बताया गया. इतने में वह आईं और बोलीं कि मेरे पास लाइसेंसी हथियार है, मैं हथियार रखती हूं, मैं किसी गुंडे से डरती नहीं हूं. इसके बाद सीएमओ ने पूछा कि क्या यहां सारे बच्चे निपुण हो गए? तो आसमा परवीनने कहा कि, "सारे गधे घोड़े नहीं हो सकते". 

 

 

बीएसए ने बताया कि आरोपी प्रिंसिपल को एक नोटिस जारी किया गया है. अगर उनकी तरफ से कोई संतोषजनक जवाब नहीं आता है, तो उनपर कार्रवाई की जाएगी.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT