IAS दिव्या मित्तल को बस्ती में जॉइन करने से रोका गया, विदाई समारोह में बरसे थे फूल
IAS Divya Mittal News: बीते दिनों प्रदेश की योगी सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेर बदल करते हुए कई जिलों के जिलाधिकारियों का तबादला किया. इसके…
ADVERTISEMENT
IAS Divya Mittal News: बीते दिनों प्रदेश की योगी सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेर बदल करते हुए कई जिलों के जिलाधिकारियों का तबादला किया. इसके तहत प्रदेश सरकार ने मिर्जापुर की डीएम रहीं IAS दिव्या मित्तल को बस्ती का नया जिलाधिकारी बनाया. मगर अब दिव्या मित्तल से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बता दें कि प्रदेश सरकार ने फिर से बस्ती के डीएम को बदल दिया है. IAS आंद्रा वामसी को बस्ती का नया डीएम बनाया गया है. कुछ दिन पहले ही बस्ती की डीएम बनाई गईं दिव्या मित्तल को मंगलवार को प्रतीक्षारत कर दिया गया.
लखनऊ: मिर्जापुर की डीएम रहीं दिव्या मित्तल को बस्ती में ज्वाइन करने से रोका गया।
▪️ दिव्या मित्तल को मिर्जापुर से हटा कर बस्ती का डीएम बनाया गया था।
▪️ अब आंद्रे वामसी को बनाया गया है बस्ती का नया डीएम।
▪️ मिर्जापुर से दिव्या मित्तल की विदाई के समय जनता ने बरसाए थे उनपर फूल।…
— UP Tak (@UPTakOfficial) September 5, 2023
क्यों चर्चा में आई थीं दिव्या मित्तल?
आपको बता दें कि मिर्जापुर जिलाधिकारी के पद से तबादले के बाद दिव्या मित्तल की विदाई चर्चा का विषय बन गई थी. दरअसल, विदाई कार्यक्रम के दौरान भारी संख्या में मौजूद महिलाओं ने दिव्या मित्तल को गुलाब के फूलों की पंखुड़ियों से नहला दिया था. डीएम की इस विदाई का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ.
अपने काम करने के तरीके और जनता से जुड़ने के कारण दिव्या मित्तल मिर्जापुर में काफी लोकप्रिय हो गई थीं. विदाई के बाद उन्होंने कहा था कि ‘मिर्जापुर का कार्यकाल बेहद यादगार रहा है. मिर्ज़ापुर को कभी नही भूलूंगी.’
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT