मुरादाबाद में मंदिर पर विवाद, बुर्का पहने महिलाएं पुलिस से भिड़ीं तो उपद्रवियों ने किया पथराव

जगत गौतम

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Moradabad News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से आए एक वीडियो ने सोशल मीडिया पर हड़कंप मचा रखा है. वीडियो में दिख रहा है कि कुछ लोग पुलिसकर्मियों पर पत्थरबाजी कर रहे हैं तो वहीं बुर्का पहनी महिलाएं, महिला पुलिसकर्मियों से भिड़ती हुई नजर आ रही हैं. इसके बाद पुलिस बलप्रयोग करके लाठीचार्ज करती है और उपद्रवियों को अलग-थलग करके, वहां से भगा देती है.

दरअसल ये वीडियो मुरादाबाद के मूंढापांडे से सामने आया है. ये वीडियो बीते मंगलवार का बताया जा रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक, यहां रौंडा-झौंडा गांव में मंदिर निर्माण को लेकर दो वर्गों में विवाद हो गया. दरअसल यहां मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा था. मंदिर के निर्माण कार्य का मुस्लिम पक्ष विरोध कर रहा था. इसी को लेकर दोनों समुदाय आमने-सामने आ गए थे. इस दौरान दोनों पक्षों में झड़प भी हो गई थी. 

पुलिस पर फेंके गए पत्थर

मिली जानकारी के मुताबिक, इस दौरान मामला शांत करवाने के लिए मौके पर पुलिस भी पहुंची. महिला पुलिसकर्मियों ने विरोध-हंगामा कर रही महिलाओं को समझाने की कोशिश की. इसी दौरान अचानक उपद्रवियों ने पुलिस पर पत्थरबाजी करनी शुरू कर दी. इस दौरान महिला पुलिसकर्मियों ने हंगामा काट रही महिलाओं पर हल्का बल प्रयाग करते हुए लाठीचार्ज किया.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

इस दौरान उपद्रवियों द्वारा लगातार पुलिस पर पथराव होता रहा. पुलिसकर्मी पत्थरों से खुद को बचाते हुए दिखे. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. लोगों का कहना है कि जिन लोगों ने पुलिस पर पथराव किया है, उनपर सख्त से सख्त एक्शन लिया जाना चाहिए. 

मंदिर निर्माण का किया जा रहा था विरोध

बताया जा रहा है कि ये पूरा विवाद मंदिर निर्माण को लेकर ही था. हंगामे के बाद पुलिस और मजिस्ट्रेट ने जाकर मामले की जांच की तो पाया गया कि मंदिर का निर्माण कार्य ठीक स्थान पर किया जा रहा था. ऐसे में पुलिस ने हंगामा करने वाले और पथराव करने वाले करीब 19 नामजद और 10 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस द्वारा 5 लोगों को अरेस्ट कर लिया गया है. मौके पर शांति कायम करने के लिए पुलिस टीम को भी तैनात कर दिया गया है. 

ADVERTISEMENT

पुलिस कर रही सख्त कार्रवाई

इस पूरे मामले पर पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है.  एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया, व्यक्तिगत स्थान पर निर्माण कार्य चल रहा था. इसका कुछ लोग विरोध कर रहे थे. मामले की जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली, पुलिस वहां पहुंची. पुलिस ने लोगों को हटाया. इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया है. 5 लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. जांच में पाया गया है कि निर्माण कार्य सही स्थान पर किया जा रहा था. मगर फिर भी लोगों द्वारा इसका विरोध किया जा रहा था.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT