काशी की भव्य गंगा आरती में शामिल हुए जी-20 देशों के मंत्री, सीएम योगी भी पहुंचे वाराणसी

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Varanasi News: काशी में जी-20 सदस्यों के विकासमंत्रियों की बैठक हो रही है. इस बैठक को देखते हुए सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी 2 दिनों के वाराणसी दौरे पर हैं. इसी बीच जी-20 की बैठक में हिस्सा लेने आए 20 देशों के प्रतिनिधि रविवार शाम गंगा आरती में शामिल हुए.

बता दें कि विदेशी मेहमानों ने काशी के दशाश्वमेध घाट पर आयोजित गंगा आरती में भाग लिया. विदेशी मेहमानों ने शंखनाद, घंटी, डमरू की आवाज और मां गंगा के जयकारों के बीच हुई गंगा आरती को देखा. बता दें कि विदेशी मेहमानों के लिए विशेष आरती का आयोजन किया गया था. इस दौरान नौ अर्चकों ने मां गंगा की आरती उतारी थी. 

आरती के लिए किए गए थे खास इंतजाम

इस गंगा आरती को लेकर खास इंतजाम किए गए थे.  दशाश्वमेध घाट को फूल मालाओं और दीपों से सजाया गया था. गंगा आरती की शुरुआत देवाधिदेव महादेव की प्रतिमा पर पुष्प वर्षा कर गणपति पूजन से हुई थी.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

गौरतलब है कि जी-20 देशों के विकास मंत्रियों सहित 200 विदेशी मेहमान प्रतिनिधियों का नेतृत्व भारत के विदेश मंत्री डॉ एस. जयशंकर कर रहे हैं. इसके पूर्व जी 20 की बैठक में शामिल होने विदेशी मेहमानों का दल रविवार को वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री हवाई अड्डे पहुंचा, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया.

आज यानी सोमवार को हस्तकला संकुल में विकास मंत्रियों की बैठक चल रही है. इस बैठक की अध्यक्षता विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर कर रहे हैं. बैठक की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विशेष वीडियो संबोधन से हुई है.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT