हिंदूवादी संगठन ने अलीगढ़ में अवनी और अशर के वलीमे का कार्यक्रम रुकवाया! दोनों USA में करते हैं नौकरी
अलीगढ़ में हिंदूवादी संगठन ने अवनी और अशर के वलीमे का कार्यक्रम रुकवा दिया. यह जोड़ा अमेरिका में नौकरी करता है। जानिए पूरा मामला.
ADVERTISEMENT
1/8
अलीगढ़ के एक होटल में अवनी और अशर के वलीमे का कार्यक्रम होना था, लेकिन हिंदूवादी संगठनों के विरोध के चलते इसे रद्द कर दिया गया.
2/8
अवनी और अशर दोनों अलीगढ़ के प्रतिष्ठित स्कूल से पढ़े हैं और फिलहाल USA में नौकरी करते हैं. उन्होंने अलीगढ़ में रिसेप्शन का प्लान किया था.
ADVERTISEMENT
3/8
जैसे ही रिसेप्शन का कार्ड सामने आया, सोशल मीडिया पर नाम को लेकर इसे खूब वायरल किया गया, जिससे विवाद ने तूल पकड़ लिया.
4/8
भाजपा और हिंदूवादी संगठनों ने कार्यक्रम के खिलाफ प्रशासन से शिकायत करते हुए इसे शहर की अमन-शांति के लिए खतरा बताया.
ADVERTISEMENT
5/8
ADM सिटी अमित कुमार भट्ट को ज्ञापन सौंपते हुए चेतावनी दी गई कि अगर वलीमा हुआ तो शहर में शांति भंग हो सकती है.
ADVERTISEMENT
6/8
हंगामे और विरोध को देखते हुए परिवार ने 21 दिसंबर को होने वाले वलीमे के कार्यक्रम को खुद ही रद्द कर दिया.
7/8
हिंदूवादी संगठनों का कहना था कि अलीगढ़ जैसे संवेदनशील शहर में ऐसे कार्यक्रम अमन-शांति को खतरे में डाल सकते हैं.
8/8
यह विवाद एक निजी कार्यक्रम पर सियासी रंग ले बैठा. परिवार ने शांति बनाए रखने के लिए कार्यक्रम रद्द करने का फैसला किया.
रिलेटेड फोटो गैलरी
ADVERTISEMENT