आगरा घूमने का बेस्ट टाइम क्या है? जानिए अपने साथी संग ताजमहल नगरी घूमने में कितना आएगा खर्च

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Agra Tourism: उत्तर प्रदेश का आगरा एक ऐसा शहर है, जो भारत समेत पूरी दुनिया में प्रेम की नगरी की रूप में विख्यात है. ताजमहल के लिए विख्यात यह शहर अपनी ऐतिहासिकता को धरोहर के रूप में संजोए हुए है. दुनिया के अजूबों में शामिल ताजमहल को यूनेस्कों ने धरोहर मान रखा है और यही वजह है कि दुनियाभर के आम और खास लोगों की घूमने जाने वाले शहरों की लिस्ट में आगरा का नाम भी जरूर होता है. अगर आप भी अपने साथी के साथ आगरा का दीदार करना चाहते हैं, तो आपके मन में कई सवाल होंगे. जैसे कि आगरा घूमने का बेस्ट टाइम क्या है? (What is the best time to visit Agra) और जोड़े के संग आगरा घूमने में कितना खर्च आएगा? (How much money needed for couple Agra trip)

आगरा घूमने का सबसे अच्छा समय क्या है?

वैसे तो आप आगरा पूरे साल घूमने जा सकते हैं, लेकिन अगर आपको हर पल का आनंद लेना है, तो मौसम और अपने मिजाज के हिसाब से ट्रिप को जरूर प्लान करना चाहिए.

ये है आगरा जाने का आइडियल सीजन (Ideal Seasons for Agra Exploration)

(नवंबर से मार्च): नवंबर और मार्च के दौरान सर्दी का मौसम अपने शबाब पर होता है. यह आगरा घूमने का सबसे अच्छा समय माना जाता है. इस दौरान मौसम काफी आरामदायक होता है. ऐसे मौसम में आप आगरा के फेमस टूरिस्ट स्पॉट्स, आगरा की आउटिंग को पूरी तरह से एंजॉय कर सकते हैं. आप फील कीजिए कि हल्की-हल्की ठंड हो और अपने पार्टनर की बांहों में बांह डाले ताजमहल का दीदार कर रहे हों, तो जीवन में इससे बड़ा आनंद फिर क्या ही है?

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

मॉनसून मिस्टिक यानी रिमझिम वाला मौसम (अगस्त से अक्टूबर): घूमने-फिरने के शौकीन लोगों को भारत का मॉनसूनी सीजन भी खूब भाता है. आगरा जाने के लिए भी अगस्त से अक्टूबर तक का समय फिट है. बारिश जहां घूमने के दौरान ताजगी जगाती है, वहीं इस मौसम की मनभावन हरियाली आपका मन तो मोह लेती है, साथ ही आउटिंग की थकान को भी छूमंतर कर देती है. बारिश में भीगा ताजमहल भला किसे पसंद नहीं?

आगरा घूमने के लिए कौन सा समय ठीक नहीं? Avoiding Extreme Conditions for Agra trip

झुलसाने वाली गर्मी (अप्रैल से जून): अप्रैल से जून के दौरान आगरा में भीषण गर्मी पड़ती है. इस दौरान ताजमहल, आगरा का किला, फतेहपुर सिकरी जैसी आउटिंग का आपका अनुभव गड़बड़ हो सकता है. गर्मी आपकी आगरा ट्रिप का मजा किरकिरा कर सकती है, इसलिए संभव हो, तो इस मौसम में आगरा घूमने जाने से बचें.

ADVERTISEMENT

उमस वाली चिपचिपी गर्मी (जुलाई से सितंबर): जुलाई से सितंबर तक मॉनसून का मौसम होता है, लेकिन इसमें अच्छी-खासी ह्यूमिडिटी भी होती है. यह मौसम भी आगरा घूमने के लिए परफेक्ट नहीं है. हालांकि इस मौसम की बारिश भी सुहावनी होती है, लेकिन इसके तुरंत बाद की उमस आपको आउटिंग के दौरान परेशान कर सकती है.

आगरा में घूमने लायक टॉप 5 जगहें- Top 5 Places to Visit in Agra

  1. ताज महल: आप ताजमहल को आगरा का ताज कह सकते हैं. पूरी दुनिया में आगरा इसी को लेकर मशहूर है. यह मकबरा प्रेम की अमर निशानी तो है ही, स्थापत्य कला का भी बेजोड़ नमूना है.
  2. आगरा किला: यूनेस्को ने आगरा किला को विश्व धरोहर स्थल घोषित कर रखा है. यह विशाल किला शानदार वास्तुकला और अपने ऐतिहासिक महत्व के लिए खास माना जाता है.
  3. फतेहपुर सीकरी: इसे मुगल सम्राट अकबर ने 1571 में बसाया था. 1571 से 1585 तक यह मुगल साम्राज्य की राजधानी रही, फिर संभवत: पानी की कमी की वजह से इसे खाली कर दिया गया. फतेहपुर सीकरी मुस्लिम वास्तुकला का अनुपम उदाहरण है.
  4. मेहताब बाग: यह ताजमहल के विपरीत यमुना नदी के दूसरे किनारे पर स्थित है. यह विशेष रूप से सूर्यास्त के दौरान ताज महल का एक शानदार दृश्य दिखाता है. इसके अलावा फूलों और अलग-अलग पेड़-पौधों के लिए भी मशहूर है.
  5. एतमादुद्दौला का मकबरा: जहांगीर की पत्नी नूरजहां ने अपने पिता की याद में यमुना किनारे एतमादुद्दौला का मकबरा बनवाया था. नूरजहां के पिता गियास-उद-दीन बेग़ जहांगीर के दरबार में मंत्री भी थे. इसे “बेबी ताज” के रूप में जाना जाता है. ताजमहल बनाते समय भी इस मकबरे की कई चीजों को ध्यान में रखा गया. इसकी वास्तुकला और नक्काशी देखने योग्य है.

आगरा की 2 दिन की कपल ट्रिप का बजट- Budget for a Two-Day Couple Agra Trip

वैसे तो किसी भी ट्रिप का बजट आपकी पॉकेट की कैपिसिटी यानी आपके खर्च करने की क्षमता पर निर्भर करता है, लेकिन फिर भी प्लानिंग तो की ही जा सकती है. आगरा कोई बहुत महंगा शहर नहीं है. इसे आप लग्जरी या पॉकेट फ्रेंडली, दोनों ही बजट में कवर कर सकते हैं. इसी तरह ट्रेवल ट्राएंगल के मुताबिक आगरा का 2 रात/3 दिन का ट्रिप प्रति व्यक्ति 5000 रुपये से लेकर 13-15000 तक का है.

ADVERTISEMENT

अंत में, आगरा वैसे तो सालभर टूरिस्ट आकर्षण का विषय बना रहता है, लेकिन अगस्त से लेकर मार्च तक का मौसम यहां घूमने के लिए बेहद खास होता है. आगरा उतना महंगा टूरिस्ट स्पॉट नहीं है. यहां हर बजट के कपल के हिसाब से व्यवस्थाएं मौजूद हैं, तो देर किस बात की, झोला उठाइए और निकल पड़िए.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT