IPS पति के साथ रहने के लिए सीखी तेलुगु भाषा, UP की जज निकिता ने दोबारा पास किया एग्जाम

आशीष श्रीवास्तव

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

इच्छाशक्ति और लगन से कुछ भी किया जा सकता है, इस कहावत को सही साबित कर दिखाया है हरदोई में तैनात सिविल जज निकिता सेंगर ने.

आपको बता दें निकिता सेंगर ने तेलुगु भाषा सीखकर आंध्र प्रदेश न्यायिक सेवा में चौथा स्थान हासिल किया है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

मिली जानकारी के अनुसार, निकिता की शादी साल 2021 में तुहिन सिन्हा से हुई थी. तुहिन सिन्हा आंध्र प्रदेश में आईपीएस अधिकारी हैं.

निकिता की आंध्र प्रदेश न्यायिक सेवा में नौकरी लगने से, अब उनकी अपने पति के साथ रहने की राह आसान हो गई है.

ADVERTISEMENT

कानपुर देहात के छोटे से गांव में जन्‍मी निक‍िता ने 2019 में पीसीएस-जे की परीक्षा पास की थी. निक‍िता अब उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा से त्यागपत्र देकर आंध्र प्रदेश में जज के रूप में सेवाएं देंगी.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT