लोकसभा चुनाव 2024: लेटेस्ट सर्वे में जानिए UP में आज चुनाव हुए तो किसकी होगी जीत?
Lok Sabha Elections 2024 Survey: सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) समेत समूचे विपक्ष ने अब 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारी करनी शुरू कर दी है.…
ADVERTISEMENT
Lok Sabha Elections 2024 Survey: सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) समेत समूचे विपक्ष ने अब 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारी करनी शुरू कर दी है. एक तरफ बीजेपी है, जो 2022 का विधानसभा चुनाव जीतने के बाद आत्मविश्वास से लबरेज है. वहीं, मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव जीतने के बाद समाजवादी पार्टी भी उत्साहित नजर आ रही है. दूसरी तरफ राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा ने कांग्रेस में एक नई जान फूंकी है, तो मायावती भी 2024 के लिए फिर एक बार नए समीकरण बनाते हुए दिख रही हैं.
इस बीच हर कोई यह जानना चाह रहा है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में यूपी में बीजेपी और विपक्ष का प्रदर्शन कैसा रहेगा? गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश राज्य की भूमिका अहम होती है. 2019 में बीजेपी ने सपा और बसपा के महागठबंधन के बावजूद यूपी की 80 सीटों में से 64 सीटों पर जीत दर्ज की थी और नरेंद्र मोदी का दूसरी बार पीएम बनने का रास्ता यहीं से गुजरा था.
क्या कहते हैं ताजा आंकड़े?
इसी चुनावी रस्साकस्सी के बीच इंडिया टुडे (India Today) और C वोटर्स के मूड ऑफ द नेशन (Mood of the Nation Poll) सर्वे के जनवरी 2023 के आंकड़े सामने आए हैं. मूड ऑफ द नेशन के ताजा आंकड़ों में यूपी में बीजेपी और एनडीए को 49.3 फीसदी वोट के साथ 70 सीटों पर जीत मिलने का अनुमान है. वहीं कांग्रेस, एसपी, बीएसपी समेत विपक्ष को 10 सीटें मिल सकती हैं.
आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 में एनडीए को यूपी में 64 सीटें मिली थीं. अखिलेश यादव की एसपी को 5 सीटें मिली थीं. वहीं मायावती की अगुवाई वाली बीएसपी को 10 सीटें मिली थीं. इसके अलावा कांग्रेस को 1 सीट से ही संतोष करना पड़ा था.
लोकसभा चुनाव 2014 में एनडीए को 73 सीटें मिली थीं. यूपीए के खाते में सिर्फ 2 सीटें आई थीं. एसपी को 5 सीट, जबकि बीएसपी को एक भी सीट नहीं मिली थी.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
(नोट: सीटों का अनुमान सर्वे पर आधारित हैं, 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के परिणाम इस सर्वे के आंकड़ों से अलग भी हो सकते हैं.)
2024 के लोकसभा चुनाव में किसका समर्थन करेगा BKU? राकेश टिकैत ने कही ये बड़ी बात
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT