सपा प्रतिनिधिमंडल को रोके जाने से नाराज अखिलेश यादव अब खुद जाएंगे संभल, किया ये बड़ा ऐलान
Sambhal Violence: उत्तर प्रदेश के संभल में पिछले दिनों हुए शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान भड़की हिंसा ने पूरे शहर को हिला कर रख दिया.
ADVERTISEMENT
Sambhal Violence: उत्तर प्रदेश के संभल में पिछले दिनों हुए शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान भड़की हिंसा ने पूरे शहर को हिला कर रख दिया. इस हिंसा में चार लोगों की मृत्यु हो गई और दर्जनों पुलिसकर्मी घायल हो गए. दंगाइयों ने कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया. वहीं अब सपा प्रमुख ने संभल हिंसा को लेकर बड़ा एलान किया है. समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपनी पार्टी का रूख स्पष्ट करते हुए एलान किया है कि वह स्वयं संभल जाएंगे. यह निर्णय तब आया है जब सपा के प्रतिनिधिमंडल को संभल जाने और हिंसा में पीड़ित परिवारों से मिलने से रोका गया.
सपा प्रमुख का बड़ा एलान
अखिलेश यादव ने इस पर नाराजगी जताते हुए कहा कि सरकार जानबूझकर लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं में बाधा डाल रही है. अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार सपा के प्रयासों को कुंद करने की कोशिश कर रही है. प्रतिनिधिमंडल का उद्देश्य केवल पीड़ित और परेशान लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुनना और समाधान की दिशा में काम करना था. उन्होंने कहा कि सरकार ने न केवल प्रतिनिधिमंडल को रोका बल्कि इलाके में इंटरनेट सेवाएं भी बंद कर दी हैं, जिससे स्थिति की वास्तविक जानकारी नहीं मिल पा रही है.
सपा प्रमुख ने कहा, "अब हमारा प्रतिनिधिमंडल तो जाएगा ही, लेकिन मैं स्वयं भी संभल जाऊंगा." समाजवादी पार्टी की प्राथमिकता है कि वह पीड़ित परिवारों की हर संभव मदद करे. उन्होंने व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि प्रशासन पीड़ित परिवारों के साथ अन्याय कर रही है और पुलिस द्वारा धमकी दी जा रही है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
संभल नहीं जा पाया था प्रतिनिधिमंडल
समाजवादी पार्टी के नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल संभल जाने वाला था. इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य वहां की परिस्थितियों का जायजा लेना और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को स्थिति से अवगत कराना था. लेकिन अंतिम समय में इस कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया. प्रशासन ने सपा प्रतिनिधि मंडल को संभल जाने से रोक दिया था. माता प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि डीजीपी से फोन पर बात के बाद उन्होंने अभी 2-3 दिन वहां नहीं जाने का निवेदन किया. इस वजह से अभी हम लोग नहीं जा रहे हैं.
ADVERTISEMENT